For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शुरुआती कारोबार में Sensex 252 अंक से अधिक चढ़ा, Nifty में 85 अंक की मजबूती

11:04 AM Apr 11, 2023 IST
शुरुआती कारोबार में sensex 252 अंक से अधिक चढ़ा  nifty में 85 अंक की मजबूती
विदेशी पूंजी की आवक और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले। इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 252.39 अंक बढ़कर 60,098.90 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 85.2 अंक चढ़कर 17,709.25 अंक पर था।
Advertisement
Nifty to climb above 18000 or correction on cards? 7 things to know before share  market opens | The Financial Express
सेंसेक्स में, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और एचडीएफसी नुकसान में थे। एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई के बाजार नुकसान में थे।
Advertisement
10 Best Practices of Share Market Investment | Top10stockbroker.com
अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में, सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 13.54 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 59,846.51 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,624.05 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.69 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 882.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Uday sodhi

View all posts

Advertisement
×