IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

होंडा ने वापस मंगवाई 22,834 कारें

09:57 AM Jan 20, 2018 IST
Advertisement

नई दिल्ली : कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा मोटर्स ने भारत में अपने एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की 22,834 कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने त्रुटिपूर्ण एयरबैग की जांच के लिये इन्हें वापस मंगाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वापस बुलायी गई सभी कारों में त्रुटिपूर्ण एयरबैग की जांच करेगी। इनकी आपूर्ति तकाता कंपनी ने की थी।

इस कंपनी के एयरबैग भारत में बेची गई कुल 3.13 लाख कारों में लगे हैं। कंपनी ने कहा कि जांच की इस प्रक्रिया में 2013 में निर्मित कारों को शामिल किया गया है। होंडा के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने इस वापसी की घोषणा की है। कंपनी 2013 में बनी 22,834 कारों में लगे तकाता के फ्रंट एयरबैग का स्वयं से बदलाव करेगी। इनमें एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की कारें शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इस वापसी में 510 एकॉर्ड, 22,084 सिटी और 240 जैज की जांच की जाएगी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Next Article