For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में हर साल बन रहे हैं 33 करोड़ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में तेजी

12:27 PM Sep 27, 2024 IST
भारत में हर साल बन रहे हैं 33 करोड़ मोबाइल फोन  इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में तेजी

मोबाइल : भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र लगातार वृद्धि की राह पर है, जहां हर साल लगभग 325 से 330 मिलियन मोबाइल फोन का उत्पादन किया जा रहा है। सरकार ने हाल ही में इस क्षेत्र में रोजगार और निर्यात की बढ़ती संभावनाओं के बारे में जानकारी दी है। आईटी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने गुरुवार को यह जानकारी साझा की, जिसमें बताया गया कि वर्तमान में लगभग 1.2 मिलियन लोग इस उद्योग में कार्यरत हैं।

मोबाइल फोन के उत्पादन में वृद्धि

2014-15 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण 1.9 लाख करोड़ रुपये का था, जो 2023-24 में बढ़कर 9.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान, इस क्षेत्र में 17.4 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि वृद्धि दर और 22.7 प्रतिशत निर्यात वृद्धि देखी गई है। कृष्णन ने बताया कि मोबाइल फोन के उत्पादन में निरंतर वृद्धि के साथ, भारत अब कुल मोबाइल फोन के 99.2 प्रतिशत का उत्पादन कर रहा है, जबकि 2014-15 में केवल 26 प्रतिशत फोन भारत में बने थे।

Premium sales up in dwindling smartph... - Mobile World Live

2014-15 की तुलना में 77 गुना वृद्धि

मेक इन इंडिया पहल की 10वीं वर्षगांठ पर, कृष्णन ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में भारत से निर्यात 38,263 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी तेज गति से बढ़ा है। उन्होंने बताया कि 2023-24 में मोबाइल फोन का निर्यात करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये था, जो 2014-15 की तुलना में 77 गुना वृद्धि है।

रोजगार और सेमीकंडक्टर विनिर्माण

कृष्णन ने कहा कि वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 1,22,613 लोगों को रोजगार मिला है, जो कि योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप है। इस क्षेत्र में सेमीकंडक्टर विनिर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसमें भारत सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत की गई है। माइक्रोन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य प्रमुख कंपनियों की परियोजनाओं के माध्यम से देश में सेमीकंडक्टर का वास्तविक विनिर्माण आधार स्थापित किया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में बूम, दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बना भारत, 7500 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट - boom in electronic industry india became the second largest ...

बता दें कि, भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र न केवल देश में रोजगार पैदा कर रहा है, बल्कि वैश्विक बाजार में अपनी पहचान भी बना रहा है। जैसे-जैसे मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का उत्पादन बढ़ता जा रहा है, उम्मीद की जा रही है कि यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में और अधिक विकास करेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×