For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Adani Wilmar ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, आय 12 प्रतिशत बढ़ी

03:34 PM Jul 29, 2024 IST
adani wilmar ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा  आय 12 प्रतिशत बढ़ी

Adani Wilmar: अदाणी विल्मर की ओर से सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक 313 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं, कंपनी की आय सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 14,169 करोड़ रुपये हो गई है।

Highlights

  • Adani Wilmar ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा
  • कंपनी की आय सालाना के आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ी
  • कंपनी को सबसे अधिक 313 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

Adani Wilmar ने सबसे अधिक 619 करोड़ रुपये का दर्ज किया EBITDA

अप्रैल से जून के बीच अदाणी विल्मर(Adani Wilmar) ने अब तक का सबसे अधिक 619 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है। इसमें सालाना आधार पर 375 प्रतिशत की बढ़त हुई है। कंपनी के मुनाफे में तेजी आने की वजह तेल की कीमतों में स्थिरता आना है। खाने के तेल की वॉल्यूम में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है और यह पहली तिमाही में एक मिलियन मीट्रिक टन को पार कर गया है।

फूड और FMCG सेल्स 1,500 करोड़ रुपये के पार

अदाणी विल्मर कंपनी(Adani Wilmar) ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फूड और FMCG सेल्स 1,500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। इसमें 42 प्रतिशत की Volume Growth देखने को मिली है। अदाणी विल्मर के एमडी और सीईओ अंगशु मलिक ने कहा कि ग्राहक अब ब्रांडेड दालों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। इसका फायदा हमें मिल रहा है। इसके कारण हमारा प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। वहीं, फूड और एफएमसीजी एवं खाने के तेल सेगमेंट में दोहरे अंक में वृद्धि देखने को मिली है।

Adani Wilmar Stake Sale Deal | Adani Group FMCG Company | विल्मर की अपनी  पूरी 43.97% हिस्सेदारी बेच सकता है अडाणी-ग्रुप: करीब ₹24 हजार करोड़ में डील  फाइनल होने की उम्मीद ...

कंपनी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 90 आधार अंक बढ़कर 5.9 प्रतिशत

कारोबार में मजबूती के कारण कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ी है। खाने के तेल, रिफाइंड ऑयल कंज्यूमर पैक(ROCP) में कंपनी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 60 आधार अंक बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया है। गेंहू के पैकेज आटे में कंपनी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 90 आधार अंक बढ़कर 5.9 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा ब्रांडेड एक्सपोर्ट पर वॉल्यूम सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़ी है। मलिक ने आगे कहा कि खानेपीने के तेल की कीमतों में स्थिरता आने से हमारे बिजनेस को फायदा हुआ है और हम मजबूत मुनाफा दर्ज कर सके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×