senior citizens के लिए किफ़ायती स्कीमे,आप भी उठाये लाभ
senior citizens के लिए सरकार काफी योजनएं निकलती रहती है,ताकि रिटर्नमेंट के बाद उन्हें आर्थिक तंगी न झेलनी पड़े। यही नहीं, साथ ही में उनकी मंथली इनकम को भी सुनश्चित करने के लिए कई योजनाए चलाई जाती है। वरिष्ट नरगरिको को सरकार की तरफ से कुछ योजनाओ का आर्थिक लाभ छोटी बचत योजना के तहत दिया जाता है। इन योजनाओ में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजन एडफी स्कीम इनमे कुछ प्रमुख योजनएं है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
इस योजना के तहत 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज सरकार देती है। इस योजना में न्यूनतम राशि 1.5 लाख रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश किया गया है। हालांकि इस योजना में टैक्स छूट नहीं है, पर आप इसके तहत लोन हैं। योजना में मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन लेना का ऑप्शन मिलता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
इस योजना को वरिष्ट नागरिको को छोटी बचत योजना के तहत दिया जाता है। इस योजना के तहत अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश करा जा सकते हैं। साथ ही यह योजना 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी देती है। इसके तहत ब्याज दर भी अच्छा मिलता है,जो की 8.2 फीसदी है। योजना का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
इस स्कीम के तहत 9 लाख रुपये निवेश कर सकते है। यदि joint acccount खुलवाते है तो अधितम राशि बढ़कर 15 लाख तक हो जाती है। ब्याज 7.4 फीसदी है यही इस योजना की मैच्योरिटी 5 साल की है। post office monthly scheme में निवेश के पांच साल बाद रेगुलर इनकम का लाभ लिया जा सकता है। यही इस योजना को वरिष्ट नागरिको के लिए बेहद लाभदायक बनता है।
सीनियर सिटीजन एडफी स्कीम
यह स्कीम में 60 साल या उसे ज़्यदा की आयु के कोई भी नागरिक निवेश कर सकते है। इस स्कीम में सभी बैंक अलग-अलग टेन्योर पर अलग-अलग ब्याज दर senior citizens को देते है।