IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

अटल पेंशन योजना ने 6 करोड़ का आंकड़ा पार किया,79 लाख नए नामांकन

11:05 AM Dec 14, 2023 IST
Advertisement

Atal Pension Yojana (एपीवाई) में अब तक 6 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं, जिसमें सिर्फ वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही 79 लाख से ज्यादा लोगों ने योजना का लाभ लिया है। यह जानकारी पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने दी। बता दे APY केंद्र सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसे आठ साल पहले शुरू किया गया था। योजना का उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों, खासकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में आय सुरक्षा प्रदान करना है। APY 9 मई, 2015 को शुरू की गई थी और 1 जून, 2015 से लागू हो गई। योजना में शामिल होने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। योजना के अनुसार, सदस्यों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पेंशन लाभ प्राप्त होगा।

सदस्यता राशि 42 रुपये से 1,454 रुपये तक

यह योजना प्रति माह 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये या 5,000 रुपये की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन प्रदान करती है, जो शामिल होने की आयु और चुनी गई पेंशन राशि के आधार पर होती है। चुने गए विकल्प के आधार पर प्रति माह सदस्यता राशि वर्तमान में 42 रुपये से 1,454 रुपये तक भिन्न होती है। योजना के तहत नामांकन लगातार बढ़ रहा है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में नामांकन के बारे में डेटा प्रदान करते हुए कहा, "समाज के सबसे कमजोर वर्गों को पेंशन के दायरे में लाने का यह कारनामा सभी बैंकों के अथक प्रयासों से संभव हुआ है।"

Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article