For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

म्यूचुअल फंड्स का AUM 65 लाख करोड़ रुपए के पार, SIP निवेश में नई ऊंचाइयां

10:20 AM Sep 11, 2024 IST
म्यूचुअल फंड्स का aum 65 लाख करोड़ रुपए के पार  sip निवेश में नई ऊंचाइयां

म्यूचुअल फंड : भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने अगस्त 2024 में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड्स का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) पहली बार 65 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। यह वृद्धि भारतीय वित्तीय बाजारों में एक सकारात्मक संकेत है और निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है।

Highlight :

  • एसआईपी निवेश में नया रिकॉर्ड
    एयूएम में रिकॉर्ड वृद्धि
    स्मॉलकैप, मिडकैप, और लार्जकैप फंड्स में वृद्धि

अगस्त में म्यूचुअल फंड्स में 38,239 करोड़ का इनफ्लो दर्ज

अगस्त में म्यूचुअल फंड्स में 38,239 करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया, जो जुलाई की तुलना में 3.03 प्रतिशत अधिक है। यह लगातार चौथा महीना है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 34,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है, जिससे यह साबित होता है कि निवेशकों का इक्विटी के प्रति विश्वास मजबूत बना हुआ है।

अगले हफ्ते बंद होने जा रहे हैं ये 3 NFO, म्यूचुअल फंड्स में निवेश की है योजना तो जल्द लगायें पैसा | Mutual fund new fund offer These NFOs will be closed

एसआईपी के तहत अगस्त में 23,547 करोड़ का निवेश

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए होने वाले निवेश ने भी अगस्त में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। एसआईपी के तहत अगस्त में 23,547 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 23,332 करोड़ रुपए था। यह लगातार इस वित्तीय वर्ष में एसआईपी द्वारा किए गए निवेश में वृद्धि को दर्शाता है, जो कि दीर्घकालिक निवेश की ओर बढ़ते रुझान को इंगित करता है।

Mutual Fund: SIP Contribution Hits All-Time High Of Rs 17,000 Crore In November - Goodreturns

स्मॉलकैप फंड्स में 52 प्रतिशत की वृद्धि

अगस्त में विभिन्न प्रकार के फंड्स में निवेश के आंकड़े भी उत्साहजनक रहे। स्मॉलकैप फंड्स में 52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,209.33 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ। मिडकैप फंड्स में 86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,054.68 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, और लार्जकैप फंड्स में 293 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,636.86 करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया। डेट म्यूचुअल फंड्स में भी अगस्त में 45,169.36 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ, जो कि स्थिर और सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों की रुचि को दर्शाता है।

Small Cap Funds में जबरदस्‍त निवेश, टॉप स्‍कीम्‍स ने ₹10 लाख के 10 साल में

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने इस वृद्धि को भारतीय निवेश बाजार की ताकत और स्थिरता का संकेत बताया। उन्होंने कहा कि यह लगातार 42वां महीना है जब इक्विटी से जुड़े स्कीमों में निवेश में बढ़ोतरी देखी गई है, जो कि निवेशकों की दीर्घकालिक निवेश की रणनीति को दर्शाता है।

म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या भी 3.16 प्रतिशत बढ़कर 14.3 करोड़ हुई

अगस्त में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या भी 3.16 प्रतिशत बढ़कर 14.3 करोड़ हो गई, जबकि जुलाई में यह संख्या 13.8 करोड़ थी। इसके अतिरिक्त, अगस्त में छह नई म्यूचुअल फंड स्कीमों की लॉन्चिंग हुई, जिन्होंने कुल मिलाकर 11,067 करोड़ रुपए एकत्र किए। इसी महीने 10 पैसिव फंड भी लॉन्च हुए, जिनमें 884 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह आंकड़े भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की निरंतर वृद्धि और निवेशकों की बढ़ती भागीदारी को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। इस वृद्धि के साथ, भारतीय म्यूचुअल फंड्स बाजार विश्व स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण स्थान पर आ गया है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×