इन ELSS में जिसने लगाने से लोग हुए मालामाल, सालभर में 61 फीसदी तक रिटर्न
Best ELSS Fund: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल का है, जो बाकी टैक्स सेविंग ऑप्शन्स से कम है। ELSS में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।
Highlights
- सालभर में 61 फीसदी तक रिटर्न
- इन ELSS में जिसने लगाया पैसा
- टैक्स बचा सो अलग
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) ने केवल शानदार रिटर्न देती है बल्कि टैक्स भी बचाती हैं। यही कारण है कि लंबे समय से यह एक लोकप्रिय निवेश विकल्प बनी हुई है. पिछले एक साल में कुछ ELSS स्कीम्स में पैसा लगाने वालों को 61 फीसदी तक रिटर्न मिला है। वहीं, तीन साल में इन स्कीम्स ने तीन साल में 35 फीसदी तक रिटर्न दिया है।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल का है, जो बाकी टैक्स सेविंग ऑप्शन्स से कम है ELSS में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ELSS फंड अगर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और निवेश फल-फूल रहा है, तो ज्यादा से ज्यादा रिटर्न अर्जित करने के लिए निवेशकों को स्कीम्स में ज्यादा समय तक बने रहने चाहिए।
एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली ईएलएसएस स्कीम्स में पहले पायदान पर क्वांट ELSS टैक्स सेवर है। इस फंड ने एक साल में निवेशकों को 61 फीसदी तो तीन साल में 35 फीसदी मुनाफा दिया है।
एबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने भी निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है. एक साल में इस फंड ने 59 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल में इसने 27 फीसदी मुनाफा इनवेस्टर को दिया है इस फंड का ₹21202.78 करोड़ रुपये है।
बैंक ऑफ इंडिया ELSS टैक्स सेवर फंड का नाम भी शानदार रिटर्न देने वाले ELSS फंडों में शामिल है. इस फंड ने एक साल में 54 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दिया है। वहीं, तीन साल में इस रिटर्न ने 26 फीसदी रिटर्न दिया है।
एचडीएफसी टैक्स सेवर ने एक साल में 46% की तो तीन साल में 31% के रिटर्न के साथ चौथे पायदान पर कब्जा जमाया है. इस फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹ 13440.72 करोड़ है. एक्सपेंश रेशियो 1.74 फीसदी है।शानदार रिटर्न देने वाले ELSS फंड की लिस्ट में पराग पारिख ELSS टैक्स सेवर फंड पांचवें स्थान पर है। एक साल में इस फंड ने 35 फीसदी और तीन साल में 24 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड का साइज ₹ 2997.16 करोड़ रुपये है। एक्सपेंश रेशियो 1.83 फीसदी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।