For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Budget 2023: क्या इस बार के बजट में आम आदमी का मिलेगी राहत? इन चीजों पर मिल सकती है छूट

12:55 PM Jan 29, 2023 IST
budget 2023  क्या इस बार के बजट में आम आदमी का मिलेगी राहत  इन चीजों पर मिल सकती है छूट
केंद्र सरकार जल्द ही बजट पेश करने जा रही है। इस बार Budget 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को पेश करेंगी। इस बार का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है। ऐसे में आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में आम आदमी के लिए क्या कुछ खास होने वाला है, इसे लेकर हर तरफ चर्चा है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों को देखते हुए आम आदमी को राहत मिलने की भी अधिक उम्मीद है।
Advertisement
80C छूट सीमा में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छोटी बजट योजनाओं और जीवन बीमा आदि में निवेश करने पर 1.50 लाख रुपये तक टैक्स छूट देती है। इसमें आखिरी बार बदलाव 2014 में किया था। पहले इसकी सीमा 1 लाख थी जिसे बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया गया था। वहीं, ऐसी उम्मीद है कि महंगाई को देखते हुए सरकार अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये कर सकती है।
Advertisement
इनकम टैक्स की धारा 80TTA के तहत बैंक, डाकघर या फिर कोऑपरेटिव में बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज पर 10,000 रुपये प्रतिवर्ष की छूट दी जाती है। यानी अगर आपको बैंक में अपनी जमा पर एक साल में 10,000 रुपये तक प्राप्त होते हैं, तो आप इसे टैक्सेबल इनकम से घटा सकते हैं। इसकी सीमा 50,000 रुपये तक होने की उम्मीद है।
होम लोन में फायदा मिलने की संभावना 
बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी लगातार जारी है की, जिस कारण लोगों पर ब्याज का बोझ बढ़ा है। फिलहाल होम लोन पर अदा की जाने वाली ब्याज पर इनकम टैक्स की धारा 24(b) के तहत 2,00,000 लाख तक की छूट दी जाती है। बजट 2023 में इसके 5,00,000 रुपये तक किए जाने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य बीमा पर मिल सकती है छूट 
जब से कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिला है तब से आम जनता में स्वास्थ्य बीमा को लेकर काफी जागरूकता आई है। लोग अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराने पर जोर दे रहे हैं। फिलहाल अगर कोई अपना एवं पत्नी और बच्चों को स्वास्थ्य बीमा कराता है, तो उसे 25,000 रुपये की और माता- पिता का स्वास्थ्य बीमा कराने पर 50,000 रुपये कर की छूट दी जाती है। बजट 2023 में इसके बढ़ने की उम्मीद है।

Prajwal Kalia

View all posts

Advertisement
×