IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

स्टॉक मार्केट में टूटे शेयर, एक्सचेंज ने छोटे शेयरों पर घटाई लिमिट

10:17 AM Mar 14, 2024 IST
Advertisement

Circuit Limit Changes: शेयर मार्केट में छोटे शेयरों से मार्केट हिल गई । जिसके चलते Railtel Corporation of India Ltd के शेयर में बुधवार को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। वहीं, अब एक्सचेंज ने सर्किट लिमिट घटा दी है।

Highlights

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में पिटाई जारी है, इसीलिए एक्सचेंज ने बड़ा फैसला लेते हुए 45 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदल दिया है। इसमें कई शेयर रिटेल निवेशकों के पसंदीदा शेयर भी है। पहला शेयर Railtel Corporation of India Ltd है। बुधवार को शेयर पर 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। वहीं, अब एक्सचेंज ने सर्किट लिमिट घटा दी है। सर्किट लिमिट 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी है।

Swan Energy Ltd दूसरी कंपनी

बुधवार को शेयर 13 फीसदी गिरकर 473 रुपये के भाव पर बंद। एक्सचेंज ने अब सर्किट लिमिट 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी है। आपको यहां बता दें कि एक्सचेंज समय समय पर सर्किट घटाने और बढ़ाने पर फैसला लेते है। ऐसा इसलिए कि अगर शेयर में तेज गिरावट और बहुत ज्यादा तेजी आई तो निवेशकों के पैसों को सुरक्षित रखने के लिए एक्सचेंज सर्किट लिमिट को घटाया जाता है। साथ ही, एक्सचेंज इसकी निगरानी भी शुरू कर देती है। शेयर के स्टेबल होने पर इसे फिर से बढ़ाया जाता है।

अब पहले आपको उन शेयरों के बारे में बताते है जिनकी सर्किट लिमिट 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है। HLV Ltd, Tierra Agrotech Ltd, Swan Energy Ltd, Sylph Technologies Ltd, Comrade Appliances Ltd, Cressanda Solutions Ltd, New Swan Multitech Ltd, Paisalo Digital Ltd, India Pesticides Ltd, Tuni Textile Mills Ltd, RailTel Corporation of India Ltd, Balurghat Technologies Ltd, Cenlub Industries Ltd, Rajnish Wellness Ltd शामिल है।

अब उन शेयरों के बारे में बताते हैं जिनकी सर्किट लिमिट 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। Tirupati Sarjan Ltd, India Tourism Development Corporation Ltd, HMA Agro Industries Ltd, Mirc Electronics Ltd, Orient Ceratech Ltd, Tarini International Ltd, Econo Trade (India) Ltd, Porwal Auto Components Ltd, Alkosign Ltd, EFC (I) Ltd, TCM Ltd, Megasoft Ltd, Bhilwara Technical Textiles Ltd, Dev Information Technology Ltd, Mahanagar Telephone Nigam Ltd, Take Solutions Ltd, Niyogin Fintech Ltd, Global Surfaces Ltd, Shalibhadra Finance Ltd, GMR Power and Urban Infra Ltd, Oswal Agro Mills Ltd, Vama Industries Ltd, Growington Ventures India Ltd, Aarvee Denims & Exports Ltd शामिल है।

साउथ इंडियन बैंक और मरक्युरी ट्रेड के शेयर की सर्किट लिमिट 40 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी है। एक One Global Service Provider Ltd की सर्किट लिमिट 5 फीसदी से घटकर 2 फीसदी कर दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Next Article