अब 4 घंटे में तय होगा नोएडा से लखनऊ का सफर, एकसाथ बन रहे 2 एक्सनप्रेसवे
Expressway: नोएडा से लखनऊ तक यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते जाने में करीब 7 घंटे का समय लगता है। अगर आप नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिये ट्रैवल टाइम देखें तो यह करीब आधा हो जाएगा। कानपुर से लखनऊ तक जाने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगेगा। इस तरह, नोएडा से लखनऊ तक महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
Highlights
- 4 घंटे में पहुंच जाएंगे नोएडा से लखनऊ
- नोएडा से लखनऊ का सफर होगा आसान
नोएडा से लखनऊ बस 4 घंटे में
राजधानी दिल्ली और नोएडा को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। पहले ही यूपी में एक्सिप्रेसवे का जाल बिछाया जा चुका है वहीं अब इस कड़ी में 2 और नए एक्सहप्रेसवे जुड़ने वाले हैं। इन दोनों एक्साप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद नोएडा से लखनऊ जाने में लगने वाला समय अमूमन आधा हो जाएगा। साथ ही दूरी भी 70 किलोमीटर से ज्यादा कम हो जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने गाजियाबाद-नोएडा से कानपुर तक एक्साप्रेसवे बनाने की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर, कानपुर से लखनऊ के बीच भी एक एक्सिप्रेसवे बन रहा है। इन दोनों एक्सेप्रेसवे के तैयार होने के बाद नोएडा से लखनऊ तक जाने के 2 रास्ते होंगे। एक तो मौजूदा यमुना और आगरा एक्सहप्रेसवे और दूसरा नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक का एक्सगप्रेसवे।
कितना लंबा है दोनों एक्सप्रेसवे
नोएडा और कानपुर के बीच 380 किलोमीटर का एक्सपप्रेसवे (Noida-Kanpur Expressway) बन रहा है. यह एक्सरप्रेसवे 2026 तक तैयार हो जाएगा। NHI ने इसके लिए 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया है। इसकी डिटेल रिपोर्ट सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। दूसरी ओर, लखनऊ से कानपुर के बीच 63 किलोमीटर का एक्सधप्रेसवे बन रहा है, जो 2025 की शुरुआत तक तैयार हो जाएगा।
कम हो जाएगी दूरी
आपको बता दें कि नोएडा से कानपुर के बीच 380 किलोमीटर और कानपुर से लखनऊ के बीच 63 किलोमीटर का एक्सनप्रेसवे पार करने में कुल 443 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। नोएडा से लखनऊ की मौजूदा दूरी यमुना और आगरा एक्सरप्रेसवे से करीब 511 किलोमीटर पड़ती है। इस तरह न एक्सीप्रेसवे के बन जाने से यह दूरी भी करीब 70 किलोमीटर कम हो जाएगी।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।