सरकारी बैंकों ने त्योहारी सीजन में होम और कार लोन पर ऑफर दिए हैं। इन OFFER में सरकारी बैंकों ने दिवाली के मौके पर होम और कार लोन पर ब्याज दरें कम कर दी हैं और प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दिवाली धमाका 2023 के नाम से एक OFFER शुरू किया है। इस OFFER के तहत, PNB होम लोन पर 8.4% और कार लोन पर 8.75% ब्याज दर दे रहा है। इसके अलावा, PNB ने होम लोन और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज माफ कर दिए हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी होम और कार लोन पर ऑफर शुरू किया है। इस OFFER के तहत, SBI कस्टमर अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर में छूट पा सकते हैं। यदि किसी SBI कस्टमर का सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच है तो उसे टर्म लोन 8.7% और 800 या उससे ज्यादा है तो उसे 8.6% ब्याज दर पर मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने भी (FEELING OF FESTIVAL ) की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत, और होम लोन पर ब्याज दरें 8.4% कर दी हैं और प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। सिर्फ 8.7% सालाना की दर से कार लोन का फ़ायदा भी ले सकते है । साथ ही कार एवं एजुकेशन लोन पर भी बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऑफर की शर्तें और शर्तें बैंकों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया संबंधित बैंक से संपर्क करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।