फिर सोने के बढ़े भाव, चांदी की घटी चमक
Gold Price: सोने के दाम में हमेशा इजाफा देखने को मिलता है। बता दें, आईबीजेए के मुताबिक, 10 जून को सोना 71,176 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 14 जून तक 690 रुपये बढ़कर 71,866 रुपये पर आ गया है।
Highlights
- सोने चांदी की कीमतों में बदलाव
- 690 रुपये की हुई बढ़त
- IBJA ने जारी किए रेट
सोने की कीमत की बढ़ोतरी
भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने के दामों में तेजी देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 690 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,095 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में सोमवार (10 जून) को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 71,176 था, जो शुक्रवार (14 जून) तक बढ़कर 71,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88,928 से बढ़कर 87,833 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
IBJA द्वारा जारी किए गए दरें
उल्लेखनीय है कि आईबीजेए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।
बीते सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
10 जून, 2024 – 71,176 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 जून, 2024 – 71,445 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 जून, 2024 – 71,580 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 जून, 2024 – 72,513 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 जून, 2024 – 71,866 रुपये प्रति 10 ग्राम
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।