IRCTC ने Zomato के साथ की साझेदारी, ट्रेन में अब मिलेगा पसंदीदा खाना
- Zomato के शेयर में काफी तेज़ी आ गई है
- IRCTC ने order फ़ूड मंगाने के लिए Zomato के साथ साझेदारी की
- 5 रेलवे स्टेशनों पर हुई शुरुआत
अब ट्रैन में बैठे बैठे अपनी सीट पर मंगा सकते है आप खाना। बता दे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने order फ़ूड अपनी सीट पर मंगाने के लिए हाल में Zomato के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी एक पायलट प्रोजेक्ट है , जिसको अभी 5 रेलवे स्टेशनों: नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी के लिए शुरू किया गया है और इसकी टेस्टिंग चल रही है। आप IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल से भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं।
इस खबर को आने के बाद Zomato के शेयर में काफी तेज़ी आ गई है , शेयर price 52 हफ्तों के सबसे हाई पर पहुंच गया था, जो की 115 रुपये था। आपको बता दे पहले, रेल यात्रियों को ट्रेन में खाने के लिए दो ही विकल्प होते थे: या तो पेंट्री कार से खाना मंगवाना या फिर घर से खाना लेकर जाना। अब, IRCTC और Zomato की साझेदारी के बाद, रेल यात्रियों के पास अपनी सीट पर Zomato से अपना पसंदीदा खाना मंगवाने का विकल्प भी हो गया है।
इस साझेदारी से रेल यात्रियों को कई फायदे होंगे। सबसे पहले, उन्हें एक बजट फ्रेंडली भोजन विकल्पों में से चुनने का मौका मिलेगा। दूसरा, उन्हें अपना पसंदीदा खाना अपनी सीट पर ही मिलेगा, जिससे उन्हें पेंट्री कार की लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। तीसरा, उन्हें खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि Zomato के पास अक्सर ऑफर्स और डिस्काउंट होते हैं। IRCTC की योजना है कि इस साझेदारी को जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाए। इससे रेल यात्रियों को और भी अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।