हर महीने करें बस 10 हजार रुपये निवेश , देखते-देखते बन सकते हो करोड़पति !
SIP Investment: आज के समय में हर कोई अमीर बनना चाहता है, लेकिन गिने-चुने लोग ही इस सपने को हकीकत में बदल पाते हैं। अमीर बनना कोई असंभव काम नहीं है, इसके लिए आपको बस होशियारी से निवेश करने की जरूरत होती है। जिस दिन आपका पैसा आपके लिए कमाई करने लगता है, अमीर बनने का रास्ता खुद साफ़ हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका समझाने जा रहे हैं, जो थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहने पर कुछ ही समय में आपको करोड़पति बना सकता है।
Highlights
- SIP के जरिये बन सकते है करोड़पति
- विभिन्न एसेट मैनेजमेंट कंपनियां एसआईपी के तरह-तरह के विकल्प मुहैया करा रही हैं
- 17-18 साल में करोड़पति बन सकते हैं
SIP के जरिये बन सकते है करोड़पति
समझदारी से निवेश कर कोई भी अमीर बन सकता है। संपत्ति बनाने के लिए अनुशासन और धैर्य के साथ सही जगह पर निवेश करने की भी जरूरत होती है। आज के समय में लोगों की बदलती जरूरतों को देखते हुए बाजार में निवेश के कई उपाय मौजूद हैं और उनमें से एक है एसआईपी। एसआईपी यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, नाम से ही स्पष्ट है- नियम बनाकर निवेश करने की योजना।
विभिन्न एसेट मैनेजमेंट कंपनियां एसआईपी के तरह-तरह के विकल्प मुहैया करा रही हैं
SIP से शेयरों में निवेश किया जा सकता है। आप डेट या कमॉडिटी जैसे गोल्ड में भी SIP कर सकते हैं। विभिन्न एसेट मैनेजमेंट कंपनियां एसआईपी के तरह-तरह के विकल्प मुहैया करा रही हैं। आप जोखिम उठाने की अपनी क्षमता और रिटर्न पाने की चाहत को बैलेंस करते हुए अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं और उसमें एसआईपी शुरू कर सकते हैं।
17-18 साल में करोड़पति बन सकते हैं
एसआईपी पर रिटर्न कई बातों पर निर्भर करता है। इसमें आपको हैरान करने वाला रिटर्न भी मिल सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि आपको आपके निवेश पर मामूली रिटर्न मिल। एक कैलकुलेशन के लिए हम औसत रिटर्न 15 फीसदी मान लेते हैं। ग्रो के एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर 15 फीसदी रिटर्न पर 10 हजार के मंथली एसआईपी निवेश को देखें तो आपको 10 साल में 27.86 लाख रुपये, 15 साल में 67.68 लाख रुपये और 20 साल में 1.52 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। 10-10 हजार रुपये हर महीने लगाकर इस फॉर्मूले से आप 17-18 साल में करोड़पति बन सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।