इस क्रेडिट कार्ड से LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक
LPG Cylinder: ऑनलाइन रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग करके समय की ही बचत नहीं, बल्कि करें साथ में पैसो की भी बचत, अब क्रेडिट कार्ड से करें LPG सिलेंडर की बुकिंग और पाएं 10 फीसदी कैशबैक।
LPG सिलेंडर पर कैशबैक
अगर आप ऑनलाइन रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग करते हैं और निश्चित कैशबैक पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आप मार्केट में मौजूद कुछ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर LPG सिलेंडर की बुकिंग पर कुछ कैशबैक पा सकते हैं। फिलहाल इस खबर में हम आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 10 फीसदी कैशबैक देने वाले क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी देंगे।
इस क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल
डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए ग्राहक LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 10 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं, लेकिन 10 फीसदी कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को गैस बुकिंग की पेमेंट एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) से करनी होगी।
गैस बुकिंग पर होगी 80 रुपये की बचत
फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. लेकिन एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 फीसदी (80 रुपये) कैशबैक मिलेगा। इस तरह से प्रभावी रूप 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर आपके लिए 723 रुपये का पड़ेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।