IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Paytm और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच खत्म हुआ एग्रीमेंट, शेयर में 5% उछाल

04:38 PM Mar 01, 2024 IST
Advertisement

Paytm Crisis: Paytm के आर्थिक संकट के बीच Paytm  और पेटीएम पेमेंट बैंक के बीच का समझौता खत्म हो चुका है। एक-दूसरे पर निर्भरता कम करने की इस प्रक्रिया के तहत पेटीएम और पीपीबीएल ने पारस्परिक रूप से पेटीएम और उसके समूह संस्थाओं के साथ विभिन्न अंतर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है।

Highlights

Paytm ने खत्म किया समझौता

Paytm की पैरेंट कंपनी, One97 Communications ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने जानकारी द्ते हुए कहा, कि कि Paytm और पेटीएम पेंमेट्स बैंक (PPBL) ने कंपनियों के बीच इंटर-कंपनी एग्रीमेंट्स को खत्म करने पर सहमति बन गई है। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक मार्च, 2024 को इन समझौतों को समाप्त करने और शेयरधारक समझौतों में संशोधन को मंजूरी दी है। दोनों कंपनियों के बीच एक-दूसरे पर निर्भरता कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं इस खबर के बाहर आते ही Paytm के शेयर इजाफा देखने को मिल रहा है।

शेयर में उछाल

एक महीने पहले Paytm का शेयर 600 रुपये के स्तर के ऊपर था। लेकिन RBI के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद Paytm के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद एक महीने में Paytm शेयर में 30.47%  गिरावट हुई है। बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का अनुपालन नहीं होने के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई जमा या भुगतान लेने से रोक दिया है।

कंपनी ने दी जानकारी

BSE फाइलिंग में वन97 कम्युनिकेशंस ने कहना है, “निर्भरता कम करने की इस प्रक्रिया के तहत Paytm और PPBL ने पारस्परिक रूप से Paytm और उसके समूह संस्थाओं के साथ विभिन्न अंतर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है।” इसके अलावा, PPBL के शेयरधारकों ने पीपीबीएल के बेहतर संचालन के लिए शेयरधारक समझौते (SHA) को सरल बनाने पर भी सहमति जताई है।

सेवाएं चालू रखने पर जोर

Paytm App, Paytm QR, Paytm साउंडबॉक्स और Paytm कार्ड मशीनें निर्बाध रूप से काम करती रहें, इसके लिए कंपनी कई कदम उठा रही है। Paytm बार-बार भरोसा दिला रही है कि उसकी ये सेवाएं भविष्‍य में चालू रहेंगी। कुछ दिन पहले ही Paytm ने घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी पर हस्ताक्षर करेगी और अपने ग्राहकों एवं कारोबारियों को निर्बाध सेवाएं देने के लिए कदम उठाएगी।

दूसरे बैंकों में जाएगा Paytm का UPI हैंडल

RBI ने ऐलान किया था कि Paytm के UPI हैंडल को Paytm पेमेंट्स बैंक के बजाय अन्य बैंकों को सौंप दिया जाएगा, ताकि सेवाओं में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से इस बारे में पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के अनुरोध पर विचार करने को कहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article