SoftBank ने छोड़ा Paytm का हाथ, 15 करोड़ डॉलर का हुआ नुकसान
Paytm: जापान के सॉफ्टबैंक विजन फंड ने फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी लगभग पूरी तरह से बेच दी है, जिससे उसे लगभग 12-13% का नुकसान हुआ है।
Paytm को लगा बड़ा झटका
डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Paytm को बड़ा झटका लगा है। अब इस कंपनी में पैसा लगाने वाले जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने अपने कदम हटा लिए हैं। सॉफ्टबैंक ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। सूत्रों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक की इन्वेस्टमेंट आर्म सॉफ्टबैंक विजन फंड (Softbank Vision Fund) अप्रैल-जून तिमाही में करीब 15 करोड़ डॉलर का घाटा उठाकर पेटीएम से बाहर हो गई।
लगभग 12-13% का नुकसान
सॉफ्टबैंक ने 2017 में Paytm ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने 10-12 फीसदी के नुकसान के साथ Paytm से अपना कारोबार समेट लिया है। कुल नुकसान करीब 15 करोड़ डॉलर है।
सॉफ्टबैंक के पास थी 18.5 फीसदी हिस्सेदारी
साल 2021 में कंपनी के आईपीओ से पहले सॉफ्टबैंक के पास Paytm में लगभग 18.5 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसमें एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 17.3 फीसदी और एसवीएफ पैंथर (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 1.2 फीसदी हिस्सेदारी थी। SPF पैंथर ने IPO के दौरान अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,689 करोड़ रुपये यानी करीब 22.5 करोड़ डॉलर में बेच दी।
800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे शेयर
सॉफ्टबैंक ने Paytm के शेयर औसतन 800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। Paytm का शेयर 1,955 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था, जो उसके इश्यू प्राइस से 9 फीसदी कम था।
29,716 करोड़ रुपये है Paytm का मार्केट कैप
Paytm के शेयरों में बीते शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को 2.47 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 467.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 29,716 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।