झारखंड, असम में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार समेत इन राज्यों में घटे रेट
Petrol-Diesel Price: आंध्रा प्रदेश, झारखंड और असम समेत कुछ राज्यों में ईंधन के दाम बढ़े हैं, जबकि बिहार, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं। जानें आज क्या होंगे आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट?
Highlights
- इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई हल्की गिरावट
- आंध्रा प्रदेश समेत कुछ राज्यों में बढ़े ईंधन के दाम
क्रूड ऑइल में मामूली बदलाव
वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर देश में पेट्रोल-डीजल के रेट रिवाइज होते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। बुधवार सुबह 6 बजे ब्रेंट क्रूड 81.97 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है जो जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था।
इन शहरों में कितने बदले दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।