किसान आंदोलन के बीच पंजाब-हरियाणा और UP में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Prices: दिल्ली बॉर्डर पर लगातार किसान आंदोलन जारी है। वहीं किसानों की मांग और आंदोलन के बीच बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए गए हैं। आज पश्चिमी UP, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में तेल की कीमतों में उछाल हुआ है। ग्लोबल मार्केट में भी कच्चा तेल 83 डॉलर के करीब पहुंच गया है।
Highlights
- दिल्ली बॉर्डर पर लगातार किसान आंदोलन जारी
- पंजाब-हरियाणा और UP में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल की कीमत में उछाल
फसलों की कीमतें बढ़ाने सहित तमाम मांगों पर अड़े किसानों ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कई शहरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। किसान आंदोलन के बीच बुधवार सुबह कई शहरों में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। सरकार तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कीं, जिसमें तेजी दिख रही है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल भी महंगा हुआ और 83 डॉलर की ओर बढ़ता दिख रहा है।
पंजाब-हरियाणा और UP में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, पंजाब के पटियाला शहर में आज पेट्रोल 48 पैसे महंगा होकर 98.62 रुपये लीटर हो गया। यहां डीजल भी 45 पैसे चढ़ा और 88.92 रुपये लीटर बिक रहा है। हरियाणा के सोनीपत जिले में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 97.1 रुपये लीटर तो डीजल 28 पैसे बढ़कर 89.99 रुपये लीटर हो गया है। इसके अलावा यूपी के मेरठ जिले में पेट्रोल 22 महंगा हुआ और 96.63 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 21 पैसे उछाल के साथ 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
इधर, लाल सागर में बढ़ते संकट की वजह से ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल लगातार महंगा होता जा रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.77 डॉलर चढ़कर 82.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। WTI का रेट भी आज 0.79 डॉलर बढ़त के साथ 77.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव है।
इन शहरों में भी नए भाव जारी
- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हुआ।
- मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर हुआ।
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हुआ।
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
- पटियाला में पेट्रोल 98.62 रुपये और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- सोनीपत में पेट्रोल 97.14 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- मेरठ में पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।