For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब पेट्रोल पर पाएं 8.5% की बचत, इस क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल

07:49 AM Aug 29, 2024 IST
अब पेट्रोल पर पाएं 8 5  की बचत  इस क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल

Petrol Price: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पर आपको बड़ी बचत होने वाली है। इंडियनऑयल RBL बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड के जरिए आप हर फ्यूल पर्चेज पर 8.5 फीसदी बचा सकते हैं।

अब पेट्रोल पर पाएं 8.5% की बचत

अगर आप पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हैं तो इंडियनऑयल RBL बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड के जरिए बड़ी बचत कर सकते हैं। इस कार्ड के जरिए आप हर पेट्रोल-डीजल की खरीद पर 8.5 फीसदी बचा सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) साथ मिलकर इस को-ब्रांडेड रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

इस क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल

इस कार्ड को मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 (Global Fintech Fest 2024) में बुधवार (28 अगस्त) को पेश किया गया. यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड एनपीसीआई के रुपे नेटवर्क पर आधारित है. इस कार्ड को उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट और मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रुपे कार्ड (Rupay Card) स्वीकार करते हैं.

RBL Bank एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड की खासियतें

  • अगर आप आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर 1500 रुपये खर्च करते हैं तो वेलकम बेनिफिट के रुप 3000 फ्यूल प्वाइंट्स (Fuel Points) मिलता है।
  • इंडियन ऑयल पंप पर किए गए प्रत्येक 100 रुपये खर्च पर 15 फ्यूल प्वाइंट्स (रिवार्ड रेट- 7.5 फीसदी) कमाने का मौका। इस कैटेगरी में महीने में अधिकतम 2000 फ्यूल प्वाइंट्स की सीमा।

  • अन्य सभी कैटेगरी में किए गए खर्च पर 2 फ्यूल प्वाइंट्स (रिवार्ड रेट- 1 फीसदी) कमाने का मौका।
  • माइलस्टोन बेनिफिट के रूप में 75,000 रुपये के तिमाही खर्च पर 1000 फ्यूल प्वाइंट्स कमा सकते हैं।
  • पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है।
  • यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×