नई दिल्ली से जम्मू तक बिछेगी रेलवे लाइन, नहीं लेना होगा ब्रेक
Railway Line: आगामी तीन से चार माह में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। तब तय होगा कि एक ट्रैक बिछेगा या दो। तीन मंडलों के अधीन तीन सेक्शन की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी है। दिल्ली-अंबाला और फिरोजपुर कार्यवाही कर रहे हैं।
दिल्ली से जम्मू जाएगी ट्रेन
देश की राजधानी दिल्ली से जम्मू तक मौजूदा रेलवे लाइनों पर ट्रैफिक का भार कम करने और ट्रेनों की गति बढाने के लिए दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन बिछाने की कवायद शुरू हो गई है। नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे का काम भी चालू हो गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से अंबाला तक दो रेलवे बिछाई जाएगी और अंबाला से जम्मू तक एक लाइन डाली जाएगी।
जल्द पूरा होगा रेलवे लाइन काम
ऐसा माना जा रहा है कि नई रेलवे लाइन, पुरानी रेलवे लाइनों के नजदीक ही बिछाई जाएगी ताकि ट्रेनों के संचालन में कोई बाधा न आए और मौजूदा रेलवे स्टेशनों से ही ट्रेनों यात्री चढ़ और उतर सकें। फिलहाल इस लाइन पर रेलवे ट्रैफिक बढने से यात्री ट्रेनों की गति पर असर पड़ रहा है। ट्रेनों को रास्ते में रोककर दूसरी ट्रेनों को निकालना पड़ता है।
तीन मंडलों को सौंपी गई है सर्वे की जिम्मेदारी
नई दिल्ली से जम्मू तक बिछाए जाने वाले प्रस्तावित रेल लाइन की सर्वे की निगरानी का काम तीन रेलवे मंडलों को सौंपा गया है। सर्वे एक प्राइवेट कंपनी कर रही है। दिल्ली मंडल को दिल्ली से अंबाला तक 200 किलोमीटर का रेल सेक्शन, अंबाला कैंट से जालंधर तक 200 किलोमीटर का ट्रैक अंबाला मंड को और फिरोजपुर मंडल को जालंधर से जम्मू तक के सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।