अब बैंकों की लंबी कतार से मिलेगा छुटकारा, UPI के जरिए करा सकते हैं ये काम
अगर आप भी बैंकों में लंबी कतार में लगकर नकदी जमा करने का इंतजार करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई का इस्तेमाल कर कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से बैंक खाते में नकदी जमा करने की बड़ी सुविधा देने का एलान किया है। वे बैंकों की कतार में लगे बिना नकदी जमा करने वाली मशीन (CDM) में यूपीआई के जरिये की नकद जमा कर पाने में सक्षम होंगे।
- अब बैंकों की लंबी कतार से मिलेगा छुटकारा
- UPI के जरिए सीडीएम में जमा कर सकेंगे नकदी
- RBI गवर्नर ने दी इस बात की जानकारी
क्या बोले आरबीआई गवर्नर?
आपको बता दें आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद मौद्रिक नीति के एलान के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि फिलहाल ग्राहकों को डेबिड कार्ड के इस्तेमाल से कैश डिपॉजिट मशीन में नकदी जमा करने की सुविधा मिलती है। अब केंद्रीय बैंक ने इस बात की मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा है कि ग्राहक यूपीआई का ही इस्तेमाल कर सीडीएम मशीन में नकद जमा कर सकें।
UPI के जरिए अब CDM में कैसे जमा होगी नकदी?
यूपीआई के जरिए नकदी जमा करने की सुविधा हासिल करने के लिए आपको ऐसी ब्रांच या एटीएम पर जाना होगा, जहां कैश डिपॉजिट मशीन यानी सीडीएम लगी हो।सीडीएम मशीन में आपको यूपीआई नकद जमा का विकल्प चुनना होगाफिर आपको वह राशि दर्ज करनी होगी जिसे आम सीडीएम मशीन में जमा करवाना चाहते हैं।इसके बाद आपको अपने फोन पर यूपीआई एप खोलकर सीडीएम स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।अब सीडीएम मशीन आपको नकदी मशीन में डालने की सुविधा देगा।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।