चुनावी नतीजों ने डुबाये 43 लाख करोड़, मार्केट में इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान
Share Market Down: कल लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए थे। इस दौरान शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। नतीजे देख शेयर बाजार में ऐसी भगदड़ मची कि निवेशक बिकवाली पर टूट पड़े. आलम ये रहा कि दोपहर तक आते-आते निवेशकों के 43 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
Highlights
- शेयर मार्केट में दिखा रुछान
- नतीजों ने बिगाड़ा बाजार का काम
- डुबाये 43 लाख करोड़
लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों और नतीजों को देखते बाजार में तो जैसे भगदड़ मच गई। हर कोई डर और आशंका में अपने पैसे निकालने पर उतारू दिखा। आलम ये रहा कि दोपहर तक आते-आते निवेशकों के 43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी स्वाहा हो गई। यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है।
कल दिखी बाजार की चाल में गिरावट
दरअसल, एग्जिट पोल में जब BJP की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बंपर सीट मिलने का रुझान दिखा तो बाजार को मानों पंख लग गए थे। सोमवार 3 जून को सेंसेक्स 2300 अंकों से ज्यादा की उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा था। लेकिन, 4 जून मंगलवार को जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई निवेशकों और शेयर बाजार के होश उड़ गए। शुरुआती ट्रेडिंग में ही सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर दिख रहा था।
6100 अंक टूटा बाजार
BSE Sensex में आज गिरावट का आलम ये रहा कि चार साल बाद पहली बार Sensex 8 फीसदी से गिरा है। आज 8.01 फीसदी यानी 6,126 अंक टूटकर 70,342 पर आ गया। इसी तरह, निफ्टी भी 8.32 फीसदी यानी 1,936 अंक टूटकर 21,328 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा था। अगर बाजार में 10 फीसदी गिरावट आ जाती तो लोअर सर्किट लग जाता।
एक दिन में गवां दी 6 महीने की कमाई
शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही निवेशकों की लाखों करोड़ की पूंजी भी स्वाहा हो गई। BSE का मार्केट कैप आज 43.2 लाख करोड़ रुपये नीचे आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को एक ही दिन में इतना बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि बाजार ने जनवरी से अब तक अपना पूंजीकरण लगभग 45 लाख करोड़ रुपये बढ़ाया था। आज गिरावट के बाद बीएसई का मार्केट कैप 382.68 लाख करोड़ पर आ गया, जो पिछले सत्र में 425.91 लाख करोड़ था।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।