बाजार खुलते ही Stock में 10% उछाल, इस कंपनी ने लिया नया फैसला
Share News Today : कंपनी ने एक दिन ही कंपनी के मैनेजमेंट ने बड़ा एलान किया है। इसके बाद आज बाजार खुलते ही इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सोमवार को मैनेजमेंट की ओर से नए एलान के बाद इस स्टॉक में आज एक्शन देखने को मिल रहा है. आज की तेजी के साथ ही Aditya Birla Fashion and Retail का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन अब ₹22,000 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
बाजार खुलते ही Stock में 10% उछाल
फैशन रिटेल कंपनी Aditya Birla Fashion and Retail के स्टॉक में मंगलवार (2 अप्रैल) को बाजार खुलते ही करीब 10% की तेजी देखने को मिली। सोमवार को कंपनी ने अपने बिजनेल प्लान का एलान किया था, जिसकी वजह से आज शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही यह स्टॉक ₹243.35 प्रति शेयर के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। आदित्य बिड़ला ग्रुप के इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर ₹266 प्रति शेयर है। करीब 6 महीने से इस स्टॉक में सपाट चाल ही देखने को मिल रही है।
सोमवार को मैनेजमेंट की ओर से नए एलान के बाद इस स्टॉक में आज एक्शन देखने को मिल रहा है। आज की तेजी के साथ ही Aditya Birla Fashion and Retail का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन अब ₹22,000 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
कंपनी ने क्या बड़ा एलान किया है?
दरअसल, मैनेजमेंट ने बिजनेस को बड़ा करने के प्लान के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए लाइफस्टाइल कारोबार को अलग कंपनी के रूप में लिस्ट करने की योजना बनाई है. इसीलिए मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस को वर्टिकल डीमर्ज करे और अपना फोकस हाई ग्रोथ सेग्मेंट पर रखे. इस डीमर्जर प्लान को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इस प्रस्तावित डीमर्जर के तहत दो अलग अलग लिस्टेड कंपनियां होंगी जो अपने अपने स्तर पर ग्रोथ कर सकेंगी और दूसरे अवसरों का फायदा उठा सकेंगी।
वर्टिकल डीमर्जर के तहत किसी कंपनी के कारोबार को इस हिसाब से अलग किया जाता है, जिससे वो भले ही एक ही इंडस्ट्री में रहें लेकिन उनकी मौजूदगी कारोबार के अलग अलग चरण या सेग्मेंट में हो. एक दूसरे के लिए मौके उपलब्ध कराती हैं और साथ ही अपने अपने सेग्मेंट में नए मौके भी तलाश सकती हैं.
क्या होगी डीमर्जर के बाद की स्थिति
डीमर्जर के बाद आदित्य बिरला फैशन के पोर्टफोलियो में वैल्यू रिटेल (Pantaloons और Style Up), परंपरागत, लग्जरी और डिजिटल ब्रांड रहेंगे. वहीं Madura Fashions के पास 4 लाइफस्टाइल ब्रांड हैं जिसमें Louis Phillippe, Van Heusen, Allen Solly और Peter England और 2 कैजुअल वेयर ब्रांड American Eagle और Forever 21 शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि इस डीमर्जर के बाद वो हाई ग्रोथ सेग्मेंट पर ही फोकस करेगी. फिलहाल इस सेग्मेंट को कई बातों का फायदा मिल रहा है. इस सेग्मेंट में अनब्रांडेड मार्केट अब ब्रांडेड में बदल रहा है और लग्जरी और प्रीमियम प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।