India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

आज शेयर बाजार में लौटेगी तेजी, ग्लोबल और घरेलू बाजार से अच्छे संकेत

08:40 AM May 14, 2024 IST
Advertisement

Stock Market Latest News: कल सप्ताह के शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद आज दूसरे दिन ग्लोबल बाजारों से आज मिलेजुले हैं। बता दें, एशिया के बाजारों में आज तेजी नजर आ रही है। वहीं Gift Nifty हल्की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।

Highlights

शेयर बाजार में तेजी के संकेत

शेयर बाजार में 5 दिन की लगातार गिरावट कल थमते दिखा। सोमवार को भी शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट रही, लेकिन दोपहर के सेशन से बाजार में शानदार रिकवरी भी दिखी। कल Sensex 112 अंकों की तेजी के साथ 72,776 के स्तर पर और Nifty 49 अंकों की तेजी के साथ 22,104 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty बैंक में 333 अंकों की बढ़त दिखी और ये 47,754 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty और बैंक निफ्टी की तेजी में कल करीब 80% का योगदान HDFC Bank और ICICI Bank का रहा। फार्मा और फाइनेंशियल शेयरों में कल खरीदारी देखने को मिली।

कल शुरुआत में दिखी गिरावट

सोमवार को बाजार भले ही शुरुआती गिरावट को रिकवर करते हुए हल्की बढ़त पर बंद हुआ। निवेशकों की नजर अभी भी लोकसभा चुनाव पर है। Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि चुनाव और ऊंचे वैल्युएशन को लेकर बाजार में चिंता है। बाजार के लिए छोटी अवधि में कोई बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर नहीं है और FIIs की बिकवाली की वजह से ट्रेंड में भी कमजोरी दिख रही है।

 

Nifty के लिए आज का आउटलुक

LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने हैमर पैटर्न बनाया है, जोकि संभावित तौर पर करेक्शन के बाद बुलिश सिग्नल देता है। नीचे की ओर 21,950 के स्तर पर सपोर्ट है। वहीं, निफ्टी के लिए 22,150 - 22,200 के जोन में रेजिस्टेंस है। अगर यह इंडेक्स 22,200 के पार पहुंचकर वहां बने रहता है तो बाजार में मजबूत रैली देखने को मिल सकती है।

HDFC Securities के विनय रजनी का कहना है कि Nifty में ऊपर की ओर 22,300 - 22,320 के स्तर पर रेजिस्टेंस है। आज की गिरावट में यह 21,821 के निचले स्तर तक फिसला था, जोकि छोटी अवधि के लिए अहम सपोर्ट है।

ग्लोबल बाजारों से संकेत

महंगाई आंकड़े जारी होने से पहले अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए. सोमवार को डाओ जोंस 0.2% गिरकर 37431.5 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 0.3% गिरकर 16,388 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article