मानसून की प्रगति, संस्थागत निवेशकों की खरीदारी पर निर्भर करेगी Stock Market की चाल
भारतीय शेयर (Stock Market) बाजार में सोमवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर कारोबार बंद रहा। इक्विटी के साथ डेरिवेटिव में भी किसी प्रकार का कोई कारोबार नहीं हुआ। अब बाजार मंगलवार को खुलेंगे। इस सप्ताह बाजार की चाल कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कारकों पर निर्भर करेगी। राष्ट्रीय स्तर पर बजट से जुड़ी अपडेट काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। इसके अलावा मानसून की प्रगति और संस्थागत निवेशकों से जुड़े आंकड़े बाजार के लिए काफी अहम होंगे। सेक्टर्स को लेकर आने वाले अपडेट भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।
- शेयर बाजार में सोमवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर कारोबार बंद रहा
- इक्विटी के साथ डेरिवेटिव में भी किसी प्रकार का कोई कारोबार नहीं हुआ
- इस सप्ताह बाजार की चाल कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कारकों पर निर्भर करेगी
निफ्टी फिलहाल कर रहा रुकावट का सामना
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन और अमेरिका से आने वाला आर्थिक आंकड़े, ब्रिटेन के महंगाई के आंकड़े और अमेरिका में बांड पर मिलने वाला रिटर्न बड़ी भूमिका निभाएंगे। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख, संतोष मीणा का कहना है कि निफ्टी फिलहाल 23,400 अंक से लेकर 23,500 अंक की रेंज में रुकावट का सामना कर रहा है। गिरावट की स्थिति में सपोर्ट 23,200 अंक से 23,100 अंक पर है। अगर निफ्टी 23,500 अंक के ऊपर निकलता है तो 24,000 अंक तक भी जा सकता है।
बैंक निफ्टी 50,000 अंक की रेंज के आसपास
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंद सिंह नंदा ने कहा कि बैंक निफ्टी 50,000 अंक की रेंज के आसपास है। अगर यह 50,200 अंक के स्तर को तोड़ता है तो 51,000 अंक तक जा सकता है। इसके लिए 49,500 अंक से 49,400 अंक पर एक मजबूत सपोर्ट जोन है। अगर और गिरावट आती है तो यह 49,000 अंक तक फिसल सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।