India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

2023-24 में Public Sector Banks का कुल मुनाफा 1.4 लाख करोड़ के पार पहुंचा

02:36 PM May 14, 2024 IST
Advertisement

Public Sector Banks: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का संचयी लाभ वित्त वर्ष 2023-24 में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। आंकड़ों के अनुसार, 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने 2022-23 में कुल 1,04,649 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में अर्जित 1,41,203 करोड़ रुपये के कुल लाभ में से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कुल मुनाफे में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान रहा।

PNB का शुद्ध लाभ 228% बढ़कर 8,245 करोड़ रहा

SBI ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 (50,232 करोड़ रुपये) से 22 प्रतिशत अधिक ज्यादा 61,077 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। प्रतिशत में बात करें तो दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध लाभ सबसे अधिक 228 प्रतिशत बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 62 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13,649 करोड़ रुपये और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 61 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 2,549 करोड़ रुपये मुनाफा रहा।

12 बैंकों में से पंजाब एंड सिंध बैंक के लाभ में गिरावट दर्ज

बैंक ऑफ इंडिया ने 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,318 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,055 करोड़ रुपये और चेन्नई स्थित इंडिया बैंक ने 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,063 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गत वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से केवल पंजाब एंड सिंध बैंक के लाभ में गिरावट दर्ज की गई। पंजाब एंड सिंध बैंक का वार्षिक शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 595 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ऑफ बड़ौदा (17,788 करोड़ रुपये) और केनरा बैंक (14,554 करोड़ रुपये) ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक लाभ दर्ज किया।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article