सब्जियों ने फिर पकड़ी रफ्तार, टमाटर हुआ 100 रुपये किलो
vegetable price: सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लगातार सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है. बाजार में आलू की कीमत 32 से 35 रुपए तक हो गयी है तो वहीं टमाटर 80 से 100 रुपए के बीच में है।
Highlights
- महंगाई ने भीर पकड़ी रफ्तार
- टमाटर 80 से 100 रुपए के बीच
सब्जियों ने फिर पकड़ी रफ्तार
आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। खाने-पीने के सामान के दाम बढने से गरीब आदमी के लिए पेट भरना भी मुश्किल हो गया है। सब्जियों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि ने आग में घी डालने का काम किया है। राजधानी दिल्ली में अब टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है। प्याज और आलू के भाव भी लोगों के आंसू निकाल रहे हैं। हरी सब्जियों के रेट में पिछले कुछ दिनों से ‘आग’ लगी हुई है। बाजार जानकारों का कहना है कि देश में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने से टमाटर सहित सब्जियों का उत्पादन कम हुआ है। अब बारिश से भी सब्जियों की आपूर्ति बाधित हुई है।
टमाटर 100 रुपये प्रति किलो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर 100 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, जबकि अन्य बाजारों में टमाटर के 93 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 20 जुलाई को टमाटर के दाम पूरे देश में औसतन 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम रहे हैं।
आलू-प्याज रुला रहे है महंगाई के आंसू
दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश के कारण सप्लाई बाधित हुई है।
लौकी, करेला भी खा रहे खूब भाव
शनिवार को मदर डेयरी ने लौकी 59 रुपये प्रति किलो, करेला 49 रुपये प्रति किलो, बीन्स 89 रुपये प्रति किलो, भिंडी 49 रुपये प्रति किलो, टिंडा 119 रुपये प्रति किलो, हरी शिमला मिर्च 119 रुपये प्रति किलो, बैंगन (छोटा) 49 रुपये प्रति किलो बेचा. बैंगन 59 रुपये प्रति किलो, परवल 49 रुपये प्रति किलो, अरबी 69 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही थी।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।