शानदार रहा Zomato के लिए होली का त्योहार, शेयर ने लगाई ऐतिहासिक छलांग
इस बार ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो के लिए होली का त्योहार बेहद शानदार रहा है। बता दें मंगलवार 26 मार्च 2024 का कारोबारी सत्र जोमैटो के लिए ऐतिहासिक रहा है। जोमैटो का स्टॉक अपने पुराने हाई को पीछे छोड़ते हुए 183.65 रुपये के रिकॉर्ड लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा।
- Zomato के शेयर ने शानदार होली का त्योहार मनाया
- 26 मार्च जोमैटो के लिए ऐतिहासिक रहा
- पुराने हाई को पीछे कर 183.65 रुपये के रिकॉर्ड लाइफटाइम हाई पर पहुंचा
जोमैटो के ऐप पर जमकर गुजिया और दूसरे मिठाईयों के आर्डर मिले
आपको बता दें होली का त्योहार जोमैटो के लिए बेहद शानदार रहा है। उसके यूजर्स ने जोमैटो के ऐप पर जमकर गुजिया और दूसरे मिठाईयों के आर्डर दिए। तो जोमैटो की ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ब्लिकिंट पर यूजर्स ने होली के मौके पर जमकर शॉपिंग की है। सफेद टी-शर्ट से लेकर पिचकारी, रंग-गुलाल, मिठाईयों के आर्डर किए गए। जोमैटो और ब्लिकिंट के लिए रंगों का त्योहार होली शानदार रहा तो इसका असर जोमैटो के स्टॉक पर मंगलवार के कारोबारी सत्र में देखने को मिला। जोमैटो ने अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है।
जेफ्फरीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 205 रुपये दिया
हालांकि पिछले दिनों जोमैटो पर आए ब्रोकरेज रिपोर्ट्स की मानें तो जोमैटो के स्टॉक में तेजी यहीं थमने वाली नहीं है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने निवेशकों को 227 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए जोमैटो के स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रखी है। जेफ्फरीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 205 रुपये दिया हुआ है।
एक साल में जोमैटो ने शेयरधारकों को 274 फीसदी का रिटर्न दिया
दरअसल, 28 मार्च 2023 को जोमाटो का शेयर 49 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो कि 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से भी नीचे है, लेकिन बीते एक साल में शानदार तिमाही नतीजे और निवेशकों के बढ़ते भरोसे के बाद जोमैटो के स्टॉक ने अपने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है। एक साल में जोमैटो ने शेयरधारकों को 274 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।