For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pre-Wedding शूट में Busy Couple की निकली चीख, कांप गई दोनों की रूह

09:02 AM Dec 22, 2023 IST | Pratibha
pre wedding शूट में busy couple की निकली चीख  कांप गई दोनों की रूह

Couple Pre-Wedding Photoshoot Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Couple Pre-Wedding Photoshoot Video) सामने आया है। जिसमें प्री-वेडिंग फोटोशूट का नजारा दिख रहा है। वीडियो में फोटो शूट के दौरान कुछ ऐसा होता है कि दोनों की डर के मारे कांप जाते हैं।

प्री वेडिंग फोटोशूट का बढ़ता जा रहा है चलन

आज की जनरेशन में शादी की प्री-वेडिंग शूट (Couple Pre-Wedding Photoshoot Video) का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई कुछ ना कुछ अलग करने की चाह में लगा है। कोई जंगल में फोटो शूट कर आता है। कोई प्रसिद्ध मंदिर हो या कोई स्विमिंग पूल तो वहीं एक कपल (Couple Pre-Wedding Photoshoot Video) की वीडियो फोटोशूट सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। जिसमें फोटोशूट के दौरान कुछ ऐसा होता है कि दोनों की रुह कांप जाती है।

Courtesy : ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर @parshu_kotame नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

कुछ यूं है वीडियो का नजारा

लड़का-लड़की पानी में बैठे हुए हैं। कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। जिसमें एक लड़का-लड़की (Couple Pre-Wedding Photoshoot Video) पानी में बैठे हुए हैं। कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। जिसमें फोटोग्राफर लाइट और अन्य लोग शामिल है। फोटोशूट के दौरान ही पानी में एक सांप आ गया। लड़के ने बताया कि यहां धामन सांप है। इससे लड़की डर गई हालांकि लड़के ने लड़की को धैर्य से बैठे रहने के लिए कहा। अन्य लोग भी शांति से खड़े होकर सांप को खोजने लगे। थोड़ी देर में सांप कपल के बगल से होते हुए कैमरामैन के पास पहुंचता है। रिकॉर्ड किए गए वीडियो (Couple Pre-Wedding Photoshoot Video) में आप आसानी से देख सकते हैं। कैमरामैन की तरफ आने के बाद आप अचानक वापस मुड़ जाता है और लड़की के पास चला गया। लड़के के शरीर के ऊपर से होते सांप पानी के अंदर दूसरी तरफ चला जाता है।

Couple Pre-Wedding Photoshoot Video

लोगों के रिएक्शन

हालांकि लड़की डर के मारे चिल्लाने लगी। लड़का और लड़की दोनों सांप (Couple Pre-Wedding Photoshoot Video) को देखने के बाद जरूर डर गए थे। लेकिन वह शांति से बैठे रही। उन्होंने ना तो भागने की कोशिश की और ना ही सब को भगाने की। थोड़ी देर में  सांप वहां से चला गया और फोटोशूट फिर से शुरू हो गया। वीडियो (Couple Pre-Wedding Photoshoot Video) पर एक यूजर ने लिखा कि, 'सो तोपों की सलामी मिलनी चाहिए, वह बिल्कुल नहीं डरा।' दूसरे यूज़र ने लिखा कि, 'आप लोगों को स्विमिंग पूल में फोटोशूट करवाना चाहिए जंगली जानवरों को क्यों परेशान कर रहे हो।' ऐसे ओर वीडियो के कमेंट बॉक्स में पढ़ सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×