W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बक्सर में बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, 18 अपराधी गिरफ्तार

06:29 AM Dec 01, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
बक्सर में बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश  18 अपराधी गिरफ्तार
Buxar Cyber Fraud Gang Busted (Source: Social Media)

Buxar Cyber Fraud Gang Busted: बिहार के बक्सर के नगर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि इस गिरोह के लोगों के कई जिलों में तार जुड़े हुए हैं। पुलिस अब अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।

Advertisement

Buxar Cyber Fraud Gang Busted (Source: Social Media)
Buxar Cyber Fraud Gang Busted (Source: Social Media)

बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीपी रोड के आईसीआईसीआई बैंक के पीछे एक घर में कई युवक किराए के घर से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की और 18 युवकों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Buxar Cyber Fraud Gang Busted:  मौके से फोन, लैपटॉप और बैंक पासबुक बरामद

उन्होंने बताया कि यहां से पुलिस ने मौके पर से 64 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के नौ पासबुक और 82 एटीएम कार्ड, विभिन्न कंपनियों के 25 सिम कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि इन गैजेट्स का इस्तेमाल साइबर ठगी, कॉलिंग फ्रॉड और ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया जाता था। गिरफ्तार किए गए युवक बिहार और झारखंड के अलावा कई अन्य राज्यों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Advertisement

Buxar Cyber Fraud Gang Busted (Source: Social Media)
Buxar Cyber Fraud Gang Busted (Source: Social Media)

Buxar Cyber Fraud Gang Busted: कई राज्यों से जुड़े तार

उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद पुलिस की एक टीम सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यह गिरोह बड़ा है और इनके तार बिहार के अन्य जिलों के अलावा अन्य राज्यों तक जुड़े हो सकते हैं। आरोप है कि इस गिरोह का संचालन मुख्य रूप से कैमूर जिले के रहने वाले अजित कुमार जायसवाल और अमन जायसवाल कर रहे थे, जो विभिन्न राज्यों से लोगों को बुलाकर उनसे साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन गेम, सट्टा तथा ऑनलाइन पैसों की हेराफेरी करते थे। कई खाते भी फेक तौर पर बनाए गए थे। यह गिरोह पिछले काफी दिनों से चल रहा था। इन पर और तकनीकी अनुसंधान किए जा रहे हैं।

Buxar Cyber Fraud Gang Busted (Source: Social Media)
Buxar Cyber Fraud Gang Busted (Source: Social Media)

ALSO READ: मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर रखेंगे मस्जिद की नींव

Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×