For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

5300 रुपये में खरीदें Budget Friendly स्मार्टफोन, 7GB तक रैम और 5000mAh बैटरी साथ है यह फीचर्स

09:19 AM Dec 21, 2023 IST | Nisha Pathak
5300 रुपये में खरीदें budget friendly स्मार्टफोन  7gb तक रैम और 5000mah बैटरी साथ है यह फीचर्स

नया फोन खरीदना है और बजट 10 हजार रुपये से कम हैं तो यह खबर आपका दिल खुश कर देगी। 7GB तक रैम और 5000mAh बैटरी वाले फोन को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को आप 5300 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। POCO C51 बजट फ्रेंडली फोन है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 5300 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यहां से करें खरीदारी

इन दिनों फ्लिपकार्ट पर सुपर वैल्यू डेज सेल चल रही है। इस सेल में खरीदारी करने के लिए कुछ ही समय का मौका होगा। इस सेल में फोन की खरीदारी करते हैं तो POCO C51 को 5499 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं।
बता दें, पोको के इस फोन को Flipkart Axis Bank Card से खरीदते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक का भी फायदा लिया जा सकता है।

POCO C51 के फीचर्स

POCO का यह फोन Helio G36 Processor के साथ आता है। POCO C51फोन को कंपनी 6.52 इंच के HD+ डिस्प्ले है।
पोको का यह फोन बेस वेरिएंट के साथ 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज भी है।
POCO C51फोन को कंपनी 8MP डुअल रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा के और 5000 mAh Battery बैटरी जैसी खूबियां हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×