Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वित्त वर्ष 2027 तक 40 लाख घर होंगे सौर ऊर्जा से रोशन: SBI की योजना

02:26 PM Jul 01, 2025 IST | Neha Singh
SBI Solar Plan

SBI Solar Plan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई एक बड़ी योजना लेकर आया है। बैंक का कहना है कि अगले 2 साल में ही वह देश के बिना बिजली वाले 40 लाख घरों को रोशन करने की तैयारी कर रहा है। एसबीआई ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना बनाई है। इसके तहत एसबीआई लाखों घरों की छतों पर सौर ऊर्जा के उपकरण लगाएगा। एसबीआई का कहना है कि वह देश में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2026-27 तक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेगा।

40 लाख घर होंगे रोशन

बैंक के मुताबिक, भारत के अक्षय ऊर्जा परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए लाई गई योजना एसबीआई सोलर रूफटॉप कार्यक्रम का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करना है। 70 साल पूरे होने पर की गई घोषणा एसबीआई ने अपनी स्थापना के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह घोषणा की है। बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका कृषि ऋण 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इसके अलावा बैंक ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत 610.8 करोड़ रुपये खर्च किए, जो 94 महत्वाकांक्षी जिलों तक पहुंचे। इन प्रयासों में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरण स्थिरता शामिल हैं।

सीएसआर में पर्यावरण भी शामिल है

सीएसआर परियोजनाओं में कावेरी घाटी में नौ लाख पेड़ लगाना और वंचित छात्रों और विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायता भी शामिल है। बैंक नए युग के व्यवसायों जैसे अक्षय ऊर्जा, ई-मोबिलिटी, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, कार्बन उत्सर्जन में कमी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के वित्तपोषण के लिए उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित कर रहा है।

सरकार से अलग होगी योजना

एसबीआई की सोलर रूफ टॉप योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से अलग होगी। इस योजना के तहत सरकार ने देशभर में 1 करोड़ घरों को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, जबकि एसबीआई की सोलर रूफ टॉप योजना का लक्ष्य देशभर में 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराना है। बैंक का कहना है कि इस परियोजना से न केवल पारंपरिक बिजली की खपत और प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

Also Read- भारत वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में उभरने को तैयार: M&M Group CEO-MD

Advertisement
Advertisement
Next Article