टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आधी रात को ट्वीट कर Shahrukh Khan ने लिखा- मुझे चिकन 65 की रेसिपी सीखनी पड़ेगी, जानें पूरा माजरा

किंग खान के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए शाहरुख ने अपनी फिल्म जवान की लेटेस्ट जानकारी ट्वीटर पर शेयर की है। ट्वीट में शाहरुख ने साउथ स्टार्स को धन्यवाद किया है।

11:19 AM Oct 08, 2022 IST | Desk Team

किंग खान के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए शाहरुख ने अपनी फिल्म जवान की लेटेस्ट जानकारी ट्वीटर पर शेयर की है। ट्वीट में शाहरुख ने साउथ स्टार्स को धन्यवाद किया है।

शाहरुख खान अगले
साल बड़े पर्दे पर तीन फिल्मों के साथ वापसी कर रहे हैं। जिनमें सिद्धार्थ आनंद की
पठान, राजकुमार हिरानी की डंकी और एटली की जवान भी शामिल है। शाहरुख हाल ही में लाल
सिंह चड्ढा और ब्रह्मास्त्र में कैमियो रोल में नजर आए थे। किंग खान के फैंस
बेसब्री से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए
शाहरुख ने अपनी फिल्म जवान की लेटेस्ट जानकारी ट्वीटर पर शेयर की है। ट्वीट में
शाहरुख ने साउथ स्टार्स को धन्यवाद किया है।

Advertisement

साउथ डायरेक्टर
एटली की फिल्म जवान का सबको बेसब्री से इंतजार है। साउथ फिल्मों में डायरेक्टर्स
अपने हीरो को एक अलग धांसू अवतार में पेश करते हैं। साउथ इंडस्ट्री में एटली को
इसके लिए मास्टर माना जाता है। ऐसे में फैंस शाहरुख को साउथ हीरो की तरह खास और
अलग अवतार में देखने के लिए काफी बैचेन हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले एक महीने से
चेन्नई में चल रही थी। अब किंग खान के ट्वीट कर बताया कि चेन्नई का शेड्यूल पूरा
हो गया है।

शाहरुख खान ने
ट्वीट कर लिखा कि,
क्या धमाकेदार 30 दिन बीते टीम RCE(रेड चिलीज
एंटरटेनमेंट)! थलाईवर ने हमारे सेट पर दर्शन दिए… नयनतारा के साथ फिल्म देखी
, अनिरुद्ध रविचंदर के साथ पार्टी की, विजय सेतुपति के साथ गहरी चर्चा हुई और थलपति विजय ने मुझे बहुत
स्वाद खाना खिलाया
मेहमान नवाजी के लिए शुक्रिया डायरेक्टर एटली और प्रिया, अब मुझे चिकन 65 की रेसिपी
सीखनी पड़ेगी

शाहरुख का ट्वीच
देख फैंस उसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि जवान में थलपति विजय के कैमियो
की खबर आ रही थी। खबर ये भी थी कि एक्टर ने इस कैमियो के लिए कुछ चार्ज भी नहीं
किया है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि
शाहरुख के इस ट्वीट से दोनों के मिलने की खबर तो पक्की हो गई है।

वहीं, फिल्म के कास्ट की बात करें तो शाहरुख के साथ जवान में साउथ एक्ट्रेस
नयनतारा नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति के होने की भी खबरें आ रही
थी। फिल्म 2 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article