BYD Atto 2 Review: कंपनी ने उठाया कार से पर्दा, 420km की रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BYD Atto 2 Review: चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD की भारतीय बाजार में एंट्री के बाद अब नई कार पेश की जा रही है। अब BYD ने अपनी सबसे चर्चित EV SUV, Atto 2 के बारे में बता दिया है। बता दें कि दिल्ली की सड़कों में इस कार को ट्रायल के दौरान देखा गया है। इस EV SUV में बैटरी विकल्प के साथ ही कई शानदार फीचर को शामिल किया जाएगा। आईए विस्तार से जानते है इस कार में क्या फीचर मिलने की उम्मीद है और भारतीय बाजार में इस कार की क्या कीमत होगी।
BYD Atto 2 Review: BYD Atto 2 Features
BYD ने भारतीय बाजार में कई शानदार कार को पेश किया है। अब इंतजार है Atto 2 कार के भारतीय बाजार में लॉन्च होने का। फीचर की बात करें तो इसमें 12.8 इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन दिया जाएगा, कैबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस Apple कारप्ले और Android ऑटो फीचर को शामिल किया जाएगा।
BYD Atto 2 Battery
Atto 2 कार में शानदार फीचर के साथ ही दो बैटरी विकल्प को शामिल किया जाएगा। बता दें कि बेस मॉडल में 51.1 kWh ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह 345km की रेंज देने में सक्षम है। वहीं कम्फर्ट मॉडल में 64.8kWh का बैटरी विकल्प दिया गया है और यह 420km की रेंज देने में सक्षम है। बता दें कि यह कार 174bhp और 290Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।
Fast Charging
दो बैटरी विकल्प के साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। बता दें कि बेस वेरिएंट में 82kW का DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस वेरिएंट में कार सिर्फ आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है और वहीं दूसरे मॉडल में 155kW चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो चार्जिंग के समय को लगभग 21 मिनट तक कम किया जा सकता है।
BYD Atto 2 Price
Atto 2 को इस वर्ष के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। शानदार फीचर और दो बैटरी विकल्प के साथ ही कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक लॉन्च की जा सकती है।