For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BYD ने लॉन्च की डॉल्फिन ईवी हैचबैक, भारत में भी होगी एंट्री

11:53 AM Feb 25, 2024 IST | Aastha Paswan
byd ने लॉन्च की डॉल्फिन ईवी हैचबैक  भारत में भी होगी एंट्री

BYD Car: इलेक्ट्रिक कार के Update वर्जन की कीमत में पिछले वर्जन की तुलना में 14.6 फीसदी की कमी की गई है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरूआत BYD की कम कीमत वाली प्लग-इन हाइब्रिड सेडान के लॉन्च के तुरंत बाद हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि Dolphin EV को BYD ने हाल ही में भारत में ट्रेडमार्क कराया है।

BYD ने Dolphin EV चाइना में लॉन्च की है।

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BYD ने कुछ दिन पहले डॉल्फिन EV के लिए एक ट्रेडमार्क कराया था, जो भारत में लॉन्च होने पर ब्रांड के लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन होगा। लेकिन अब इस हैचबैक EV को कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें इस EV को 99,800 युआन (11.64 लाख लगभग) में लॉन्च किया गया है। आइए इस ईवी के बारे में जान लेते हैं।

कीमत में हुई कटौती

Electric कार के अपडेटेड वर्जन की कीमत में पिछले वर्जन की तुलना में 14.6% कम है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरूआत BYD की कम कीमत वाली प्लग-इन हाइब्रिड सेडान के लॉन्च के तुरंत बाद हुई है। Dolphin EV को BYD ने हाल ही में भारत में ट्रेडमार्क कराया है। उम्मीद है कि ये EV बहुत सस्ती कीमत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर सकती है।

बैटरी पैक और रेंज

ग्लोबल लेवल पर BYD डॉल्फिन दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक 60.4 kWh बैटरी पैक वाला मॉडल शामिल है, जो एक बार चार्ज करने पर 427 किमी की रेंज प्रदान करता है और एक 44.9 kWh बैटरी पैक संचालित मॉडल जो एक बार चार्ज करने पर 340 किमी की रेंज प्रदान करता है। कार निर्माता का कबना है, कि डॉल्फिन ईवी के लिए अपनी एलएफपी ब्लेड बैटरी का उपयोग कर रहा है। डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी पैक को 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 29 मिनट लगते हैं।

टॉप स्पीड और राइडिंग मोड

इस ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान की गई है जो 201 bhp की पावर और 290 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। इसमें चार राइडिंग मोड मिलते हैं जो कि स्पोर्ट, नॉर्मल, इकोनॉमी और स्नो हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×