Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bypoll Results: पांचों सीटों के परिणाम घोषित, विसावदर में BJP पस्त, लुधियाना में AAP की जीत

5 सीटों पर मतगणना जारी

03:23 AM Jun 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya

5 सीटों पर मतगणना जारी

पंजाब समेत देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर पिछले हफ्ते (19 जून) हुए उपचुनाव का नतीजा आज सोमवार को घोषित होने वाला है। 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। उपचुनाव में जिन सीटों पर सबकी नजर है, उनमें पंजाब की हाई प्रोफाइल लुधियाना वेस्ट सीट और गुजरात की 2 विधानसभा सीटें शामिल हैं। लुधियाना वेस्ट सीट के अलावा केरल के नीलांबुर, पश्चिम बंगाल के कालीगंज और गुजरात की 2 सीटों कडी (आरक्षित सीट) और विश्वधर सीट पर भी उपचुनाव का नतीजा आने वाला है। लुधियाना में आप और कांग्रेस के बीच मुकाबला उपचुनाव में लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा आगे चल रहे हैं। आप अभी कांग्रेस उम्मीदवार से 1269 वोटों से आगे चल रहा है।

Advertisement

विसावदर सीट पर बीजेपी आगे गुजरात की विसावदर सीट पर BJP के प्रत्याशी किरीट पटेल 6 राउंड की काउंटिंग के बाद 411 वोटों से AAP के गोपाल इटालिया से आगे बने हुए हैं।

लुधियाना सीट पर अभी तक चार राउंड की मतगणना हो चुकी है। आप के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा शुरुआत से ही आगे चल रहे हैं। भारत भूषण से 2844 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद TMC की उम्मीदवार अलीफा अहमद कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दिन शेख से 14462 वोटों से आगे चल रही हैं.

गुजरात विधानसभा उपचुनाव में 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद कडी सीट पर भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल 21 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं तो विसावदर में AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया 5 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.

गुजरात उपचुनाव में जहां कडी सीट पर बीजेपी की बढ़त लगातार बढ़ रही है, वहीं विसावदर में बीजेपी आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया से पीछे चल रही है. 13वें राउंड की मतगणना के बाद गोपाल इटालिया बीजेपी के किरीट पटेल से 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं कडी (एससी) में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा ने 29 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.

लुधियाना वेस्ट में आप के संजीव अरोड़ा शुरू से ही आगे चल रहे हैं, लेकिन अब उनके और कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण के बीच वोटों का अंतर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। फिलहाल 5वें राउंड की गिनती के बाद आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा 2504 वोटों से आगे चल रहे हैं।

नीलांबुर उपचुनाव में 13 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत 8493 वोटों की बढ़त पर हैं. अभी 6 राउंड की काउंटिंग होनी बाकी है।

लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में आप के संजीव अरोड़ा को कुल 14486 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के भारत भूषण आशु 12200 वोटों के साथ दूसरे और भाजपा के जीवन गुप्ता 10703 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

लुधियाना पश्चिम सीट पर 6 राउंड की काउंटिंग हो गई है। इस सीट पर 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से कई उम्मीदवारों को 8 राउंड की मतगणना के बाद निर्दलीय नेता परमजीत सिंह को 4 तो निर्दलीय गुरदीप सिंह को 9 वोट मिले हैं.

एक और निर्दलीय पवनदीप सिंह को अब तक 11 वोट मिले और नीतू को 33. राजेश शर्मा को 41 वोट मिले, बलदेव राज को भी 41 वोट मिले, इसके अलावा नवनीत गोपी को 42 वोट और रेणु को 44 वोट मिले।

गुजरात उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा ने कड़ी सीट पर 38 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, विसावदर का किला भेदने में बीजेपी नाकाम रही है। विसावदर सीट पर आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने सीपीआईएस के एम स्वराज को 11077 वोटों से हराया। इस सीट पर टीएमसी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पीवी अनवर को 19,946 वोट मिले।

बेस्ट बंगाल के कालीगंज विधानसभा सीट पर TMC उम्मीदवार अलीफा अहमद की जीत हुई है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को भारी मतों के अंतर से हरा दिया है. बंगला सीएम ममता बनर्जी ने TMC की जीत पर कालीगंज के लोगों का आभार जताया है।

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। आप के संजीव अरोड़ा के सिर पर जीत का ताज सजा है।

उपचुनाव के परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी है. उन्होंने X पर लिखा, ‘गुजरात के विसावदर विधानसभा हलके से पार्टी के युवा नेता गोपाल इटालिया को जीत की हार्दिक बधाई… ये जीत आम आदमी पार्टी गुजरात के वॉलंटियर्स के नाम है, जिन्होंने बीजेपी की धक्केशाही के सामने डटकर मुकाबला किया… बीजेपी की चालें अब बेनकाब हो चुकी हैं, लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है… पूरे देश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को हराने का दम रखती है तो वो आम आदमी पार्टी ही है… वह दिन दूर नहीं जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का झंडा गुजरात में भी लहराएगा… पार्टी के सभी संगठनों को भी ढेरों बधाइयां.’

लुधियाना वेस्ट के लिए क्या लिखा

पार्टी ने अंत में लिखा कि लुधियाना वेस्ट में भी AAP शानदार जीत हासिल करेगी.

Advertisement
Next Article