Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राइड कैंसल कर कैब ड्राइवर ने कमाए 23 लाख रुपये, खुद ने खोली पोल

03:32 PM Nov 08, 2023 IST | Ritika Jangid

कैब कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सर्विस की आधी से ज्यादा दुनिया आदी हो गई हैं। क्योंकि अगर हमें घर से बाहर जाना है या फिर किसी पार्टी या ऑफिस से घर आना हो तो हम ज्यादातर समय इन्हीं कैब कंपनियों का इस्तेमाल करते है।

Advertisement

हालांकि, क्लाइंट के 'आपकी कैब पास में है' से 'आपके ड्राइवर ने राइड कैंसल कर दी है।' ये सुनना क्लाइंट के चेहरे पर निराशा लेकर आ जाता है। हालांकि हम समझते है कि राइड कैंसल करने का ड्राइवर के पास कोई कारण हो सकता है लेकिन अब एक ड्राइवर सामने आया है, जिसने खुद ये माना है कि उसने कई सारी राइड कैंसल कर 23 लाख रुपये कमाए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह उबर ड्राइवर साउथ कैरोलिना का रहने वाला है और इसका नाम बिल (बदला हुआ नाम) है। इस ड्राइवर ने बताया है कि साल 2022 में उसने सिर्फ 10 पर्सेंट राइड एक्सेप्ट कीं और लगभग 1500 ट्रिप पर गाड़ी चलाई। ऐसे करने के बावजूद उसने 28 हजार डॉलर से ज्यादा यानी लगभग 23 लाख रुपये कमाए।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह बुजुर्ग ड्राइवर 6 साल पहले रिटायर हो गया था। इसके बाद इसने कैब ड्राइवर का काम शुरू किया। बिल की ट्रिक ये थी वह सिर्फ उस टाइम पर ही राइड लेते थे जब सर्ज प्राइसिंग बहुत ज्यादा होती थी। शुक्रवार और शनिवार को वह ज्यादातर समय एयरपोर्ट, बार, पब और रेस्तरां के आसपास रहते थे। ऐसा करने से वह उस जोन में रहते थे जहां डिमांड ज्यादा होने से सर्ज प्राइसिंग शुरू हो जाती थी।

यहां तक की बिल ने बताया कि इस ट्रिक के चलते 20 मिनट की राइड के लिए उन्हें 10 के बजाय कई बार 50 डॉलर तक मिल जाते थे। लेकिन अब बिल का कहना है कि वह उतना नहीं कमा पाते है जितना वह पहले कमा पाते थे क्योंकि ड्राइवरों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है। बिल कोशिश करते हैं कि अगर किसी सुनसान इलाके में जाएं तो जिस व्यक्ति को ले जा रहे हैं उसे वापस लेते हुए भी लौटें जिससे दोनों तरफ की ट्रिप पूरी हो जाए।

Advertisement
Next Article