गिनी के साथ अक्षय ऊर्जा करार को मंत्रिमंडल की मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और गिनी के बीच अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दे दी। यह समझौता पहले हो चुका है। इसे अब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दे दी है।
04:14 PM Nov 06, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और गिनी के बीच अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दे दी। यह समझौता पहले हो चुका है। इसे अब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दे दी है।
Advertisement
Advertisement
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और गिनी के बीच अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सहमति ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी गई।
Advertisement
इस एमओयू का उद्देश्य सहकारी संस्थागत संबंधों का आधार स्थापित करना और आपसी लाभ, समानता तथा पक्षों के बीच पारस्परिक आदान प्रदान के द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहन देना है।
समझौते के तहत दोनों पक्ष सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जैव ऊर्जा, कचरे से ऊर्जा और क्षमता निर्माण आदि क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। बयान में कहा गया है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Join Channel