Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैलिफोर्निया की 2 जंगली आग से 1.2 लाख एकड़ भूमि झुलसी

कैलिफोर्निया में लगी आग से अग्निशामक अभी भी जूझ रहे हैं क्योंकि 2 जंगली आग पर अब भी काबू नहीं पाया जा सका है।

02:41 PM Oct 04, 2020 IST | Desk Team

कैलिफोर्निया में लगी आग से अग्निशामक अभी भी जूझ रहे हैं क्योंकि 2 जंगली आग पर अब भी काबू नहीं पाया जा सका है।

कॉलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आपको बता दें कि कैलिफोर्निया में लगी आग से अग्निशामक अभी भी जूझ रहे हैं क्योंकि 2 जंगली आग पर अब भी काबू नहीं पाया जा सका है। आग से अब तक करीब 1.2 लाख एकड़ भूमि झुलस चुकी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने शनिवार को अपडेट में कहा कि नेपा और सोनोमा वाइन काउंटियों में ग्लास फायर ने अब तक 62,360 एकड़ भूमि को पूरी तरह से जला दिया है। 
Advertisement
27 सितंबर को बड़े पैमाने पर भड़की इस आग ने स्ट्रक्चर बर्बाद कर दिए हैं और 28,835 के लिए खतरा बनी हुई है। ग्लास फायर ने क्षेत्र में कई बड़ी वाइनरियों को भी नष्ट कर दिया है। इसके अलावा 3 मिशेलिन स्टार वाली रेस्तरां और मेडोवुड को भी नष्ट कर दिया। वर्तमान में 2,600 से अधिक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। वहीं कलस्ता और तेहमा काउंटी की जॉग फायर शनिवार की सुबह तक तकरीबन 56,305 एकड़ में फैल चुकी थी। इसने 179 स्ट्रक्चर्स को नष्ट कर दिया है और 101 स्ट्रक्चर्स के लिए खतरा बनी हुई है।
सीएनएन के मुताबिक 27 सितंबर को ही भड़की इस जॉग फायर ने अब तक 4 लोगों की जान ले ली है। हालांकि इस आग के भड़कने के पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चला है। कैल फायर के अनुसार, आग के इस मौसम में 8,100 से अधिक वन्यप्राणी जल चुके हैं। पूरे राज्य से करीब 1 लाख लोगों को निकाला गया है और कम से कम 30 लोगों की जान चली गई है।
Advertisement
Next Article