'भगौड़ा कहिए, मैं चोर नहीं..', विजय माल्या ने भारत आने के लिए रखी ये शर्तें
विजय माल्या ने भारत वापसी के लिए निष्पक्ष सुनवाई की मांग की
विजय माल्या ने पॉडकास्ट में किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों से माफी मांगी और कहा कि अगर उन्हें निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का आश्वासन मिलता है, तो वे भारत वापसी पर विचार करेंगे। माल्या ने खुद को चोर मानने से इनकार किया और भारत सरकार द्वारा भगौड़ा घोषित किए जाने पर असहमति जताई।
बिजनेसमैन और भारत में भगौड़ा घोषित विजय माल्या एक बार फिर चर्चा में हैं। विजय माल्या ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राज शमानी के पॉडकास्ट में कई बड़ी बाते कहीं। इस पॉडकास्ट में विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन के कर्मचारियों से माफी मांगी है। माल्या ने अपनी जिंदगी, बिजनेस और मनी लॉन्ड्रिंग विवाद पर खुलकर बात की। बता दें भारत सरकार ने विजय माल्या भगौड़ा घोषित कर रखा है। उन पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। लेकिन उन्होंने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि, आप मुझे भगौड़ा कर सकते हैं, लेकिन मैं चोर नहीं हूं। साथ माल्या ने अपने भारत से बाहर रहने की वजह भी बताई। माल्या ने भारत वापस आने के बारे में कहा कि अगर उन्हें निष्पक्ष सुनावाई मिले तो वे भारत वापसी पर विचार कर सकते हैं।
किंगफिशर के कर्मचारियों से मांगी माफी
पॉडकास्ट में विजय माल्या ने कहा, “मैं किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता के लिए सभी से माफी मांगता हूं।” उनका कहना है कि जो दिखाया गया, उससे कहीं ज्यादा कठिन हालात थे। हालांकि, बातचीत के दौरान उन्होंने किसी भी आपराधिक इरादे से इनकार किया।
भारत लौटने पर माल्या ने क्या कहा?
देश के कई बैंक और एजेंसियां विजय माल्या के भारत आने का इंतजार कर रही हैं। लेकिन वे पिछले कई सालों से देश से बाहर हैं। भारत लौटने पर उन्होंने कहा, “अगर मुझे निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का आश्वासन मिलता है, तो मैं भारत आने पर गंभीरता से विचार करूंगा।”
‘मैं भागा नहीं..’
वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों पर विजय माल्या कहते हैं, “अगर जनता मुझे भगोड़ा कहना चाहती है, तो कह दे, लेकिन मैं भागा नहीं हूं। मैं पहले से तय शेड्यूल यात्रा पर आया था। हां, यह सच है कि मैं वापस नहीं लौटा, लेकिन इसके लिए मेरे अपने कारण हैं, जिन्हें मैं सही मानता हूं। ऐसे में अगर आप मुझे भगोड़ा कहना चाहते हैं, तो कहिए। लेकिन चोर क्यों कहा जा रहा है? चोरी कहां से हो रही है?”
2016 से ब्रिटेन में है विजय माल्या
विजय माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 9000 करोड़ रुपये के लोन को वापस न करने का आरोप है। माल्या यूनाइटेड किंगडम में प्रत्यर्पण की लड़ाई लड़ रहा है। विजय माल्या 2016 से देश से बाहर है। आपको बता दें, किंगफिशर को यह पैसा कई भारतीय बैंकों ने मिलकर दिया था। लगातार कानूनी झटकों के बावजूद विजय माल्या भारत के मीडिया ट्रायल और अनुचित व्यवहार का हवाला देकर देश लौटने का विरोध कर रहा है।
माल्या ने लगाया भेदभाव का आरोप
माल्या ने यह भी दावा किया कि बैंकों ने उनसे 6,203 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले 14,100 करोड़ रुपये वसूले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंकों से राहत पाने वाले अन्य कर्जदारों की तुलना में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। माल्या दिसंबर 2024 और फरवरी में भी ऐसे दावे कर चुके हैं।
RCB की जीत पर टीम के संस्थापक विजय माल्या ने टीम और विराट कोहली को क्या कहा ?