For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

धोखा दे सकती है सरकार? जातीय जनगणना पर ये क्या बोल गए Chandrashekhar Azad

चंद्रशेखर आजाद ने जातीय जनगणना पर उठाए सवाल

06:15 AM May 02, 2025 IST | Shivangi Shandilya

चंद्रशेखर आजाद ने जातीय जनगणना पर उठाए सवाल

धोखा दे सकती है सरकार  जातीय जनगणना पर ये क्या बोल गए chandrashekhar azad

चंद्रशेखर आजाद ने जातीय जनगणना पर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से इसकी मांग करती रही है और उन्होंने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था। आखिरी जाति जनगणना ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि हमें चिंता है कि बिहार चुनाव खत्म होने के बाद सरकार अपने वादे से मुकर सकती है और कह सकती है कि वे जनगणना नहीं कराएंगे।

देश भर में जातीय जनगणना पर राजनीतिक गलियारों में होड़ मची है। केंद्र की मोदी सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इस बीच नगीना सांसद व आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने मौजूदा सरकार की मंशा पर शक भी जताया हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी और वह खुद पहले से इसकी मांग करते थे। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय से जाति जनगणना की मांग उठती रही है। मैनें भी 3 फरवरी को लोकसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाया था.

बहुमूल्य डेटा मिलेगा

नगीना सांसद आजाद ने जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा जब हम 2024 में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक बड़े आंदोलन में पहुंचे थे तो वहां भी मैंने पहली मांग जाति जनगणन की थी। मैंने सहारनपुर से शुरू करके 18 मंडलों में समीक्षा कार्यक्रम चलाया, उस दौरान भी हम जाति जनगणना कराने की बात कही थी, उन्होंने कहा,”हमारा मानना है कि जातीय जनगणना से खास तौर पर पिछड़े वर्गों के बारे में मूल्यवान डेटा उपलब्ध होगा। सामान्य वर्ग को भी स्पष्टता मिलेगी। लोगों की कितनी शिक्षा है, किसके पास कितनी जमीन है, किसके पास नौकरी है, इसकी जानकारी सामने आएगी।

कोई समय सीमा तय नहीं

आजाद ने आगे कहा,” सरकार ने सिर्फ बात की है, कोई समय सीमा नहीं बताया है। हमारी पार्टी के कई लोगों का मानना है कि बिहार चुनाव के कारण अब इस पर चर्चा हो रही हैं, क्योंकि नीतीश कुमार पहले से ही बिहार में जाति जनगणना करा चुके हैं। मेरा मानना है कि जातीय जनगणना के बाद ही अब इसपर चर्चा होगी, इसके बाद ही हम कुछ कह पाएंगे। उन्होंने बताया कि 1931 के बाद से कोई भी जातीय जनगणना ठीक से नहीं हुई है। आखिरी जाति जनगणना ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि हमें चिंता है कि बिहार चुनाव खत्म होने के बाद सरकार अपने वादे से मुकर सकती है और कह सकती है कि वे जनगणना नहीं कराएंगे।

‘पिक्चर अभी बाकी है’, जाति जनगणना के बाद क्या करेंगे Tejashwi, शेयर किया पूरा प्लान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×