CANADA MURDER : कनाडा में भारतीय महिला के सिर पर गोली मारकर शूटर हुआ फ़रार, पुलिस कर रही तलाश
कनाडा में भारतीयों के क़त्ल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां हाल ही में एक और भारतवंशी का क़त्ल कर दिया गया
02:51 PM Dec 06, 2022 IST | Desk Team
कनाडा में भारतीयों के क़त्ल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।कनाडा में सिख महिला के सर पर गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। फ़िलहाल पुलिस शूटर की तलाश में जुटी हुई है।
एक और भारतवंशी महिला का कनाडा में हुआ क़त्ल
कनाडा में भारतीयों के क़त्ल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां हाल ही में एक और भारतवंशी का क़त्ल कर दिया गया ।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिख महिला के सर पर गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
शूटर और महिला के बीच पहले हुआ झगड़ा
पुलिस ने ख़ुलासा किया है कि महिला ब्रैंपटन से थी और कहा कि जब अधिकारी शूटिंग स्थल पर पहुँचे तो उन्होंने महिला को ज़ख़्मी देखा जहाँ उसे उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया।
महिला के सर पर गोली मारकर शूटर हुआ फ़रार
Cbc ने पुलिस के हवाले से बताया कि महिला गैस स्टेशन की कर्मचारी थी अब पुलिस हत्या आरोपी की तलाश की कर रही है। वहीं CCTV फ़ुटेज से इस पूरे मामले पर ये पता चला कि आरोपी का पहले महिला से झगड़ा हुआ फिर उसने क़रीब से सिर पर गोली मार दी है।
पुलिस कर रही है शूटर की तलाश
आरोपी इतना शातिर था कि उसने पहले महिला से झगड़ा किया और फिर क़रीब से आकर महिला के सिर पर गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी मौक़े से फ़रार हो गयाफ़िलहाल पुलिस शूटर की तलाश में जुटी हुई है देखने वाली बात ये होगी के शूटर को कबतक गिरफ़्तार किया जाता है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel