टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का धरना, जानें क्या है वजह?

प्रयागराज में शिक्षा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध

12:51 PM May 28, 2025 IST | Amit Kumar

प्रयागराज में शिक्षा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध

प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार ने सोशल मीडिया पर शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन पोस्ट डिलीट कर दी गई। वे मांग कर रहे हैं कि सरकार भर्ती प्रक्रिया की स्पष्ट घोषणा करे, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement

UP Shikshak Bharti News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग (ESSC) के मुख्यालय के बाहर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यहां जुट रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को सोशल मीडिया से हटाए जाने और लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने के विरोध में हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने सोशल मीडिया पर नई शिक्षक भर्ती की घोषणा तो की थी, लेकिन कुछ ही समय बाद वह पोस्ट डिलीट कर दी गई. उनका आरोप है कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ मज़ाक कर रही है. जब तक शिक्षक भर्ती की आधिकारिक घोषणा और प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

अभ्यर्थियों ने क्या कहा?

अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि पिछले 7 सालों से प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं हुई है, जबकि बड़ी संख्या में शिक्षक हर साल रिटायर्ड हो रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद नई भर्ती न किया जाना चिंताजनक है.

ट्रेनिंग के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

ट्रेनिंग ले चुके डीएलएड अभ्यर्थियों ने बताया कि हर वर्ष करीब 2.35 लाख छात्र इस कोर्स में दाखिला लेते हैं, लेकिन ट्रेनिंग के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है. इससे युवाओं में निराशा और मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है.

UP की लड़कियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने बढ़ाई सामूहिक विवाह योजना की राशि

अभ्यर्थियों की मांग

अभ्यर्थियों की मांग है कि अब उन्हें आश्वासन नहीं, बल्कि शिक्षक भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन चाहिए. उनका कहना है कि जब तक सरकार भर्ती प्रक्रिया की स्पष्ट और सार्वजनिक घोषणा नहीं करती, तब तक यह आंदोलन खत्म नहीं होगा.

Advertisement
Next Article