Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या आप भी नहीं कर पाते हैं बनारसी और कांजीवरम साड़ी में फर्क? यहां जानें

बनारसी और कांजीवरम साड़ी में अंतर कैसे करें, जानें यहां

06:52 AM Dec 24, 2024 IST | Prachi Kumawat

बनारसी और कांजीवरम साड़ी में अंतर कैसे करें, जानें यहां

Advertisement

कांजीवरम और बनारसी साड़ी को ले कर भारतीय नारियों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है

क्योंकि ये साड़ियां पहनने पर एक रिच लुक देती हैं

बनारसी और कांजीवरम साड़ी हैंडलूम साड़ियां होती हैं और लगभग एक जैसी ही दिखती हैं

इसी करण हम कई बार इनके बीच फर्क करने में चूंक कर देते हैं

आइए यहां जानते हैं कि दोनों साड़ियों के बीच क्या अंतर है

कांजीवरम और बनारसी साड़ी दोनों ही लगभग देखने में एक जैसी ही होती हैं और दोनों कपड़ों की चमक भी एक जैसी ही होती है

बनारसी साड़ी के नाम से ही पात चलता है कि ये बनारस से है। इस साड़ी को जरी के धागे से बुना जाता है और अलग-अलग पैटर्न बनाए जाते हैं

वहीं कांजीवरम साड़ी तमिलनाडु से है और ये असली रेशम के गोल्डन धागों से बनाई जाती है

कांजीवरम साड़ी छूने में काफी हल्की और मुलायम होती हैं। वहीं बनारसी साड़ी अपने जरी वर्क की वजह से थोड़ी भारी हो सकती हैं

Shalini Passi से लें Saree Fashion Tips, शादियों में सब करेंगे वाहवाही

Advertisement
Next Article