टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Capillary के IPO पर निवेशकों ने लगाया दांव, 50 गुना बढ़ा सब्सक्रिप्शन

01:39 PM Nov 20, 2025 IST | Himanshu Negi
Capillary Technologies IPO

Capillary Technologies IPO: कैपिलरी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का IPO 19 नंवबर को खुला था और 18 नवंबर को बंद हो गया था। अब सभी की नजर इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर रहेगी। बता दें कि 21 नंवबर को शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कर दिए जाएंगे। कंपनी ने लगभग 850 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से IPO लॉन्च किया था और अंतिम दिन तक सब्सक्रिप्शन 50 गुना बढ़ गया है।

Capillary Technologies IPO

Advertisement
Capillary Technologies India IPO

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के IPO ने निवेशकों ने जमकर निवेश किया है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 83,83,430 शेयरों में से 443.89 करोड़ शेयरों के लिए निवेशकों ने बोली लगाई है, जो 52.95 गुना सब्सक्रिप्शन है। वहीं एनआईआई और क्यूआईबी ने Public Demand Issue का नेतृत्व किया है।

Capillary Technologies IPO Price

14 नंवबर को IPO में बोली लगाने और निवेश करने के लिए खोला गया था और 19 नंवबर को सब्सक्राइब का अंतिम दिन तय किया गया था। वहीं NSE पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगभग 84.82 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी और यह 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया था।

Capillary Technologies India IPO

Capillary Technologies IPO

सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन निवेशकों की बोलियों के कारण इसमें उछाल दर्ज किया गया था और यह सकरात्मक लाभ को दर्शाता है। वहीं यह पहले दिन की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत तक बढ़ा है।

ALSO READ: 21 नंवबर से खुलेगा IPO, ₹96 प्रीमियम पर GMP, जानें प्राइस बैंड

Advertisement
Next Article