राजधानी में दो अपहरणकर्ताओं ने 11 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी कि 31 जनवरी को शाम 7.30 बजे बेगमपुर इलाके में एक नाबालिक बच्ची को अगवा करने की कोशिश की गयी।
02:14 PM Feb 02, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी कि 31 जनवरी को शाम 7.30 बजे बेगमपुर इलाके में एक नाबालिक बच्ची को अगवा करने की कोशिश की गयी। पुलिस उपायुक्त बिनीता मेरी जयकर ने स्पष्ट किया कि सोमवार को 8.40 बजे रात में पीसीआर पर कॉल आया था,जिसके बाद दो अनजान लोगों ने बेगमपुर इलाके में एक 11 वर्ष की बच्ची को अगवा करने की कोशिश की गई।हालांकि, घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और केस की छानबीन करना शुरू कर दी ।
Advertisement
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि करीब 7.30 बजे जब उसकी बेटी घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठी हुई थी उसी समय दो अनजान व्यक्ति पीड़िता की बेटी को अगवा कर ले गए। पीड़ित बच्ची जोर-जोर से चिल्ला रही थी और रोने लगी। पीड़ित की बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां बाहर आयी तो उसने करीब 25-26 साल के दो लोगों को जबरन अपनी बेटी को ले जाते देखा
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस वारदात को देखकर पीड़ित की मां ने शोर मचाया और तुरंत लोग वहां पर जमा हो गए। पड़ोसीयों ने अपहरणकर्ता को मौके पर दबोच लिया जबकि दूसरा अपराधी भाग गया। अपराधि पर पुलिस ने धारा 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भगोड़े अपराधी की पहचान भी कर ली गयी है और उसे पकड़ने के प्रयास भी किये जा रहे हैं।
Advertisement