Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र से पंजाब का हक मांगते हैं ख़ैरात नहीं : जाखड़

NULL

01:38 PM Oct 05, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना करने पर अकालियों पर तीखा हमला करते हुये पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता की मांग करना ख़ैरात नहीं बल्कि पंजाब के लिए अपना बनता हक लेना है।

आज यहां वर्करों से लगातार मीटिंगों के दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रधान ने बादलों की खराब नीतियों और मुख्यमंत्री की अनावश्यक आलोचना करने के लिए बादलों को निशाना बनात हुये कहा कि गत् अकाली-भाजपा सरकार द्वारा सरकारी खजाने को पूरी तरह चाट लिए जाने के बावजूद कैप्टन सरकार ने सिफऱ् छह महीनों में ही सूबे के लोगों के लिए कल्याण प्रोग्राम आरंभ किये हैं।

कांग्रेसी उम्मीदवार को क्षेत्र की महिलाओं सहित लोगों से बड़ा समर्थन मिल रहा है। श्री जाखड़ ने स्वर्ण सलारिया और उसकी पार्टी की तरफ से उन पर किये निजी हमलों की भी सख्त आलोचना की। श्री जाखड़ ने उन को बाहरी बताने वाले विरोधियों पर चुटकी लेते हुये कहा कि क्षेत्र के लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि वह लोक सभा में हमारी आवाज़ बुलंद करेंगे और लोग उनको ‘हमारा जाखड़ ’ कहने लग पड़े हैं और उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

बादलों पर निशाना लगाते हुये श्री जाखड़ ने कहा कि सुखबीर को तो लोग गंभीर नेता समझते ही नहीं जबकि प्रकाश सिंह बादल ने नासमझी वाली बयानबाज़ी से अपनी विश्वशनीयता पूरी तरह गवां दी है। उन्होंने प्रकाश सिंह बादल द्वारा मुख्यमंत्री की इस बातों की आलोचना का जि़क्र किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के कजऱ्े को माफ करने का वायदा नहीं पूरा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर प्रकाश सिंह बादल द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की बेतुकी आलोचना को रद्द करते हुये पंजाब के किसानों का कजाऱ् माफ करने का ऐतिहासिक फ़ैसला लिया जिसके बाद उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित अन्य सूबों ने भी पंजाब से दिशा लेेते हुये किसानों का कजऱ् माफ किया।

बादल द्वारा मुख्यमंत्री होते हुये 10 वर्षो के शासनकाल के अंतिम छह महीनों में पैंशन बढ़ाने की बात करने संबंधी श्री जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के पहले 6 महीनों में ही पैंशन राशि में बढ़ौतरी की है। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस बात के लिए भी सराहना की कि वह राजनैतिक बदलाखोरी से बिना लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को कांग्रेस सरकार द्वारा गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र में पड़ते दीनानगर और अन्य हिस्सों में आरंभ किये कई विकास प्रोजेक्टों संबंधी याद करवाया जिनको पूरा करने के लिए फंड रुकावट नहीं बनेंगे।

सुखबीर बादल और सलारिया द्वारा पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह विरूद्ध दर्ज बलात्कार केस पर अभी तक चुप्पी न तोडऩे संबंधी श्री जाखड़ ने दोनों नेताओं को किसी भी मुद्दे पर उनसे बहस करने की चुनौती दी। पंजाब कांग्रेस के प्रधान ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों की आलोचना करते कहा कि इस के साथ ही नोटबंदी और जी.एस.टी. के प्रभाव और ज़रूरी वस्तुओं की बढ़ी कीमतों का बोझ लोगों को सहना पड़ रहा है। उन्होंने पूछा, ‘‘मोदी के वायदों वाले ‘अच्छे दिन ’ कहां हैं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बुरे फ़ैसलों से पैदा हुई वित्तीय मुश्किल और बढ़ी कीमत कारण लोग इस बार दिवाली मनाने लायक भी नहीं रहे।

गुज्जर समाज के साथ एक मीटिंग दौरान श्री जाखड़ ने गौ रक्षा और अन्य मामलों के नाम नीचे देश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए केंद्र की एन.डी.ए. सरकार को कड़े हाथों लिया। इलाको में कब्रिस्तान के लिए लोगों की मांग संबंधी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इसलिए पहले ही बजट का ऐलान किया जा चुका है। श्री जाखड़ के साथ शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी, जि़ला प्रधान अशोक चौधरी और कई कांग्रेसी विधायक, नेता, सरपंच और इलाको के अन्य आदरनीय उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article