HP विधानसभा के बाहर खालिस्तान के लगे झंडों पर कैप्टन अमरिंदर का आया बयान, कही ये बात
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बड़ा बयान दिया। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के प्रमुख गेट पर रविवार सुबह खालिस्तान के काले झंडे लगे देखे गए हैं।
03:57 PM May 08, 2022 IST | Desk Team
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बड़ा बयान दिया। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के प्रमुख गेट पर रविवार सुबह खालिस्तान के काले झंडे लगे देखे गए हैं। इन झंडों को विधानसभा की दीवार और मेन गेट के साथ बंधा हुआ पाया गया।
Advertisement
कैप्टन अमरिंदर ने की निंदा
वहीं मामले के सामने आने के बाद तमाम राजनीतिक दल इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि ये देश की शांति भंग करने की कोशिश हो रही है।
कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर कही ये बात
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के गेट पर खालिस्ततान के झंडे लगाने के कृत्य की कड़ी निंदी की जाती है। ये हमारे देश की शांति और भाईचारा को भंग करने की कोशिश कर रहे हाशिये के तत्वों की हरकत है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीएम ऑफिस ऑफ हिमाचल प्रेदश के टैग करते हुए आग्रह किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रावई की जाए।
कुमार विश्वास ने दिया था इस पर बयान
इसके साथ ही मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी इस मामले में ट्वीट कर बयान दिया है कि, देश मेरी चेतावनी को याद रखे। पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है। मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूँ। गौरतलब है कि, हिमाचल विधानसभा के मुख्य गेट पर खालिस्तान के झंडे लगे हुए थे और दिवार पर भी खालिस्तान लिखा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी किया था।
Advertisement